रावण की पत्नी से औरतों को सीखनी चाहिए ये बातें, जिंदगी भर आएगी काम

रावण की पत्नी मंदोदरी को पंच कन्याओं में से एक माना जाता है. मंदोदरी में कुछ ऐसे गुण थे जो हर महिलाओं को जरूर सीखने चाहिए. ये गुण महिलाओं को सारी जिंदगी भर काम आएंगे.

रावण की पत्नी मंदोदरी को पंच कन्याओं में से एक माना जाता है. मंदोदरी में कुछ ऐसे गुण थे जो हर महिलाओं को जरूर सीखने चाहिए. ये गुण महिलाओं को सारी जिंदगी भर काम आएंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
रावण की पत्नी

रावण की पत्नी Photograph: (Social Media)

हर जगह श्री राम और माता सीता के बारे में बखूबी चीजें बताई गई हैं. लेकिन वहीं रावण और उनकी पत्नी की खूबियों के बारे में बहुत ही कम जगह बताया गया है. वहीं रामायण के बारे में तो आपने बहुत कुछ पढ़ा और सुना होगा, लेकिन उनकी पत्नी मंदोदरी के बारे में बहुत ही कम बात ऐसी हैं जो कि लोगों को पता होगी. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो कि महिलाओं को उनसे जरूर सीखनी चाहिए.

Advertisment

मंदोदरी का वर्णन 

रामायण में मंदोदरी का वर्णन एक सुंदर, पवित्र और धर्मनिष्ठ महिला के रूप में किया गया है. अधर्मी रावण की पत्नी होने के बावजूज मंदोदरी सही गलत का फर्क जानती थी. उन्होंने कभी धर्म का उल्लंघन नहीं किया. रामायण में कई बार इसका प्रसंग आया है कि मंदोदरी ने अंतिम समय तक रावण को समझाने का बहुत प्रयास किया कि वह सीता को लौटा दे तथा श्रीराम की शरण में चले जाएं लेकिन रावण को ये स्वीकार नहीं था. मंदोदरी श्रीराम को दिव्य और धर्मपरायण मानती थीं.

बुद्धिमत्ता

मंदोदरी ने वेदों, शास्त्रों और विभिन्न कलाओं में शिक्षा प्राप्त की थी. उनकी बुद्धिमत्ता और ज्ञान का स्तर इतना उच्च था कि कहा जाता है रावण भी उनसे परामर्श लेता था. मंदोदरी ने कभी अपने पराक्रम और सुंदरता का घमंड नहीं किया. इससे ये सीख मिलती है कि अगर हम पढ़े-लिखे, या सौंदर्य से परिपूर्ण हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करें. जो लोग लगातार दूसरों का अपमान करते हैं, उनका पतन होना तय हो जाता है.

आदर्श पत्नी

एक आदर्श पत्नी, एक बुद्धिमान सलाहकार, नैतिकता और एक धर्मपरायण स्त्री का प्रतीक है. मंदोदरी न केवल रावण की पत्नी थीं, बल्कि उसकी सलाहकार और मार्गदर्शक भी थीं. वह रावण से बेहद प्रेम करती थी. उसने रावण को महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार करने से कई बार रोका लेकिन अहंकारी रावण ने उसकी कभी न सुनी.

ये भी पढ़ें- रिलेशनशिप के ये कोड नहीं पता होंगे आपको, अगर जान गए तो बड़े काम आएंगे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Ramayan Ravan Mandodari Mandodari quality मंदोदरी से क्या सीखें
      
Advertisment