पहली बार पार्टनर के साथ इंटीमेट के बाद महिलाओं के शरीर में होने लगते हैं ये बदलाव, न हों परेशान

इसलिए इंटिमेसी को लेकर कुछ मिथक के बारे में जरूरी जानना चाहिए ताकि आपकी शादीशुदा लाइफ अच्छी रहे और आपका पार्टनर एक अच्छी लाइफ जी सके.

author-image
Priya Gupta
New Update
intimate with partner

Photo-social media

हैप्पी मैरेड लाइफ (Happy Married Life) के लिए क्या-क्या करना चाहिए? हर किसी की अपनी राय हो सकती है लेकिन एक राय जो आपको कॉमन मिलेगी वो है अच्छी इंटिमेसी. आमतौर  पर शादी से पहले युवाओं के मन में सेक्स को लेकर कई तरह के मिथक होते हैं. जिनकी वजह से कई बार पार्टनर के साथ रिश्ते काफी खराब भी हो जाते हैं. इसलिए इंटिमेसी को लेकर कुछ मिथक के बारे में जरूरी जानना चाहिए ताकि आपकी शादीशुदा लाइफ अच्छी रहे और आपका पार्टनर एक अच्छी लाइफ जी सके.

Advertisment

ये रहे कुछ बदलाव जो महिलाओं में देखने को मिलते हैं

पहली बार सेक्स करने के बाद शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. हालांकि ये बदलाव हर तरह की महिलाओं के साथ अलग-अलग हो सकती है. सेक्स करते समय शरीर में कई तरह के अच्छे हार्मोन रिलीज होते हैं.एंडोर्फिन, सेरोटोनिन, डोपामाइन और ऑक्सीटोसिन ये बॉडी में कई तरह के बदलाव के कारण होते हैं. ये अच्छे हार्मोंस होते हैं जो किसी भी महिला को अच्छा फील कराते हैं, इससे एक पार्टनर दूसरे पार्टनर के प्रति प्रेम और ट्रस्ट को बढ़ाता है. 

वजाइना से खून आना और दर्द होना

कई महिलाओं के साथ पहली बार सेक्स करने से वजाइना से खून आने लगता है. लेकिन ऐसा हर महिला के साथ हो जरूरी नहीं होता है. लेकिन ये दोनों ही स्थिति सामान्य होती है. दरअसल, पहली बार सेक्स के दौरान खून हाइमन टूटने से होता है. ये विजाइना के अंदर स्कीन की पतली सी झिल्ली होती है दो सेक्स के दौरान खिचांव के कारण फट जाते हैं. लेकिन यह सिर्फ सेक्स की वजह ही टूटती इसके और भी कई कारण होते हैं जैसे फिजिकल एक्टिविटी आदि.

पहली बार सेक्स करने पर विजाइना में हल्का दर्द महसूस हो सकता है, इसके पीछे हाइमन टूटने का कारण है.लुब्रीकेशन की कमी, वेजाइनल मसल्स का टाइट होना जैसे कई कारण होते हैं. 

ब्रेस्ट का बड़ा होना

सेक्स के दौरान ब्रेस्ट टिश्यू फूलने लगते हैं ब्रेस्ट का साइज अस्थाई रूप से बढ़ सकता है. सेक्स करने के दौरान ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है. जिसकी वजह से स्तन के उत्तकों में संवेदनशीलता बढ़ जाती है. जिसकी वजह से स्तन कुछ समय के लिए बढ़े नजर आ सकते हैं.

सेक्स के दौरान शरीर में हैप्पी हार्मोन रिलीज होता है, जो महिला को रिलैक्स करके स्कीन के स्वास्थ्य में सुधार कर सकता है. इसके अलावा, सेक्स के दौरान बॉडी में खून का फ्लो बढ़ने से स्कीन ग्लो करने लगती है.

Declamer-  ये जानकारी केवल सामान्य जानकारी है, किसी भी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

ये भी पढ़ें-नाभि में तेल लगाने से एक नहीं मिलते हैं कई फायदे, इनफर्टिलिटी से लेकर दर्द तक मिलता है आराम

ये भी पढ़ें-Love Marriage: लव मैरिज के ये फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, गलती से भी नहीं करेंगे अरेंज मैरिज!

sexual life husband wife relationship in hindi ​Men’s Health for sexual life how to maintain sexual life
      
Advertisment