/newsnation/media/media_files/2025/02/26/jRQecV80DORQYZPwijYw.jpeg)
How To Hide Belly Fat Photograph: (news nation)
How To Hide Belly Fat: मोटा-थुलथुला पेट किसी को पसंद नहीं होता है. कपड़ों से बाहर झांकता पेट न केवल देखने में बुरा लगता है बल्कि इससे कॉन्फिडेंस में भी कमी आती है. महिलाएं तो पेट की चर्बी से बहुत परेशान रहती हैं. क्योंकि टमी पर जमा फेट के चलते वो अपने मनपसंद कपड़े नहीं पहन पाती हैं. इसको छिपाने के लिए महिलाएं कई बार कपड़ों के साथ भी एक्सपेरिमेंट करती हैं. लेकिन सही जानकारी न होने के चलते वो सहज नहीं हो पाती हैं.
ऐसे में कई बार लड़कियां और महिलाएं पेट की चर्बी को छिपाने के लिए टमी टकर का भी सहारा लेती हैं. लेकिन आप बिना वजन घटाए पेट की चर्बी छिपाना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ फैशन और स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं. इससे आपको पेट की चर्बी छिपाने के लिए काफी मदद मिलेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में.
मोटे पेट को छिपाने के लिए किस कलर के कपड़े पहनें?
पेट की चर्बी को छिपाने के लिए सही आउटफिट के साथ सही कलर के कपड़े पहनने की जरूरत होती है. ऐसे में आपको हल्के रंगों को अवॉयड करना चाहिए. आपको बोल्ड और डार्क कलर्स पहनने चाहिए. आप बरगंडी, ब्लैक, डार्क ब्लू जैसे कलर्स ट्राई कर सकती हैं. इसके अलावा रेड, हॉट पिंक, ग्रीन कलर भी पहन सकती हैं. निऑन शेड्स भी आपके ऊपर अच्छा लगेगा.
Belly Fat को कैसे छिपाएं?
महिलाओं को बैली फैट को छिपाने के लिए फ्लेयर वाली आउटफिट्स पहनने चाहिए. आउटफिट्स को चुनें और फिटिंग वाले कपड़े बिल्कुल भी न चुनें. फिटिंग वाले कपड़े आपकी बॉडी को काफी टाइट लुक देंगे, जिससे बॉडी फैट कम दिखने की जगह और उभर कर दिखाई देने लग जाएगा. आप बॉडी कॉन ड्रेस पहनना अवॉयड ही करें.
बॉडी को स्लिम कैसे दिखाएं?
महिलाएं बॉडी को स्लिम दिखाने के लिए छोटे से छोटे डिजाइन के प्रिंट्स वाले फैब्रिक या आउटफिट को ही चुनें. आपको बड़े-बड़े शेप के प्रिंट पहनने से बचना चाहिए.
मोटी महिलाएं कैसे कपड़े पहनें?
गर्मियों में हमेशा लॉन्ग शर्ट, कॉटन श्रग और काफ्तान पहनें. पतली दिखने के लिए फेमिनिन डिलेस्ट वाली ड्रेस या टॉप पहनने की कोशिश करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: आंखों को काजल या आईलाइनर से सजाने का आसान तरीका, जानिए पहले क्या लगाएं