/newsnation/media/media_files/2025/01/24/Odgud1XMPr4OWdPyJYPD.png)
Best Winter Travel Places
Best Winter Travel Places: सर्दियों के मौसम में हर किसी मन करता है स्नोफॉल होने वालों जगहों पर जाने का जहां की ठंडी हवाएं, और शांत वादियां हमें अपनी ओर खींचती हैं.ऐसे में भारत के इन जगहों पर घूमना बेहद खास होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ स्थानों को सर्दियों के मौसम में मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी घाटियाँ और शानदार दृश्य मन को मोह लेते हैं. आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कुछ ऐसे खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप स्विट्जरलैंड जैसा मजा ले सकते हैं...
ये हैं भारत में मिनी स्विट्जरलैंड-
खज्जियार
हिमाचल प्रदेश में खजियार अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सुंदर देवदार के पेड़ों और बर्फीली चट्टानों के कारण भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. अगर आप इस जगह के आस-पास रहते हैं, तो खज्जियार झील के किनारे समय बिताकर आनंद उठाएं. इसके अलावा आप पैराग्लाइडिंग, ज़ोरबिंग और ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं.
औली
उत्तराखंड के औली को भारत का स्कीइंग स्थल कहा जाता है. यहां की बर्फीली पहाड़ियां और नीला आसमान आपको स्विट्जरलैंड का अनुभव कराते हैं. यहां आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का मजा ले सकते हैं. औली का जोशीमठ और गोरसों बुग्याल का ट्रेक काफी मशहूर है. इसके अलावा आप यहां केबल कार की सवारी का भी अनुभव ले सकते हैं.
गुलमर्ग
जम्मू और कश्मीर का गुलमर्ग अपनी खूबसूरत बर्फीली झीलों, गोंडोला सवारी और विश्व स्तरीय स्कीइंग सुविधाओं के कारण इसे भारत स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यहां आप गुलमर्ग गोंडोला राइड का मजा ले सकते हैं.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
मुनस्यारी
उत्तराखंड का मुनस्यारी अपनी बर्फ से ढकी चोटियों और शांत वादियों के लिए मशहूर है. यहां पंचचूली की चोटियों का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है. यहां आप ट्रेक का आनंद ले सकते हैं.
दुनिया के इस देश में मोटी दुल्हन को माना जाता है बेहद खूबसूरत, पतली लड़कियों को जबरन खिलाते हैं खाना
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)