स्विट्जरलैंड से कम नहीं हैं भारत की ये फेमस जगहें, सर्दियों में एक बार जरूर जाएं

Best Winter Travel Places: सर्दियों के मौसम में हर किसी मन करता है. ऐसे में भारत के इन जगहों पर घूमना बेहद खास होता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे खूबसूरत जगहों के बारे में.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
sss

Best Winter Travel Places

Best Winter Travel Places: सर्दियों के मौसम में हर किसी मन करता है स्नोफॉल होने वालों जगहों पर जाने का जहां की ठंडी हवाएं, और शांत वादियां हमें अपनी ओर खींचती हैं.ऐसे में भारत के इन जगहों पर घूमना बेहद खास होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ स्थानों को सर्दियों के मौसम में मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी घाटियाँ और शानदार दृश्य मन को मोह लेते हैं. आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कुछ ऐसे खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप स्विट्जरलैंड जैसा मजा ले सकते हैं...

Advertisment

ये हैं भारत में मिनी स्विट्जरलैंड-

खज्जियार

हिमाचल प्रदेश में खजियार अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सुंदर देवदार के पेड़ों और बर्फीली चट्टानों के कारण भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. अगर आप इस जगह के आस-पास रहते हैं, तो खज्जियार झील के किनारे समय बिताकर आनंद उठाएं. इसके अलावा आप पैराग्लाइडिंग, ज़ोरबिंग और ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं. 

औली

उत्तराखंड के औली को भारत का स्कीइंग स्थल कहा जाता है. यहां की बर्फीली पहाड़ियां और नीला आसमान आपको स्विट्जरलैंड का अनुभव कराते हैं. यहां आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का मजा ले सकते हैं. औली का जोशीमठ और गोरसों बुग्याल का ट्रेक काफी मशहूर है. इसके अलावा आप यहां केबल कार की सवारी का भी अनुभव ले सकते हैं.

गुलमर्ग

जम्मू और कश्मीर का गुलमर्ग अपनी खूबसूरत बर्फीली झीलों, गोंडोला सवारी और विश्व स्तरीय स्कीइंग सुविधाओं के कारण इसे भारत स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यहां आप गुलमर्ग गोंडोला राइड का मजा ले सकते हैं.  

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!

मुनस्यारी

उत्तराखंड का मुनस्यारी अपनी बर्फ से ढकी चोटियों और शांत वादियों के लिए मशहूर है. यहां पंचचूली की चोटियों का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है. यहां आप ट्रेक का आनंद ले सकते हैं.

best tourist places for monsoon Best Tourist Place best tourist place in monsoon best tourist place in kashmir best tourist place in india mini Switzerland Best Tourist Places Best Tourist Places In India
      
Advertisment