/newsnation/media/media_files/2025/12/22/winter-clothes-drying-tips-2025-12-22-11-36-15.jpg)
Winter Clothes Drying Tips
Winter Home Hacks: सर्दियों का मौसम ठंडक और सुकून लेकर आता है, लेकिन कपड़े सुखाने के मामले में यही मौसम सबसे ज्यादा परेशानी देता है. कई दिनों तक धूप नहीं निकलती. ठंडी हवा और नमी के कारण कपड़े देर तक गीले रहते हैं. ऐसे में कपड़ों से सीलन और बदबू आने लगती है. यह समस्या खासकर महिलाओं के लिए ज्यादा मुश्किल बन जाती है. रोज पहनने वाले, बच्चों के या ऑफिस के कपड़े समय पर सूखना जरूरी होता है. गीले या बदबूदार कपड़े पहनना असहज भी लगता है. अगर आपके घर में धूप नहीं आती, तो घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए कुछ आसान और सस्ते उपाय लेकर आए है जिससे आपके कपड़े जल्दी सुखाए जा सकते हैं.
बिना धूप के कपड़े सुखाने के आसान और असरदार तरीके
1. सही जगह पर टांगें कपड़े
सर्दियों के मौसम में धूप न निकलने की वजह से जल्दी कपड़े नहीं सुख पाते हैं. ऐसे में अगर आप इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप सुखाने के लिए खुली और हवादार जगह चुनें. खिड़की, दरवाजे या बालकनी के पास कपड़े टांगना बेहतर रहता है. बंद कमरे में नमी बनी रहती है और बदबू आने लगती है.
2. पंखे का करें इस्तेमाल
गीले कपड़ों को हैंगर पर टांगें और सामने पंखा चला दें. हवा लगने से कपड़े जल्दी सूखते हैं. हल्के कपड़ों के लिए यह तरीका बहुत कारगर है.
3. तौलिये से सोखें नमी
गीले कपड़े को सूखे तौलिये में लपेटें. हल्के हाथ से दबाएं. तौलिया अतिरिक्त पानी सोख लेता है. इसके बाद कपड़े को टांग दें.
4. आयरन से हटाएं नमी
अगर कपड़े हल्के गीले हैं, तो प्रेस कर सकते हैं. इससे नमी और बदबू दोनों दूर होती हैं. ऊपर एक सूती कपड़ा जरूर रखें.
5. हैंगर का उपयोग करें
हैंगर पर कपड़े चारों ओर से खुले रहते हैं. हवा अच्छी तरह लगती है और कपड़े जल्दी सूखते हैं. हैंगर के बीच थोड़ी दूरी रखें.
6. हेयर ड्रायर भी आएगा काम
जल्दी में छोटे कपड़े सुखाने हों तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें. ड्रायर को कपड़े से थोड़ी दूरी पर रखें.
7. हीटर या ब्लोअर से सुखाएं कपड़े
सर्दियों में हीटर या ब्लोअर से कमरे की गर्म हवा कपड़े सुखाने में मदद करती है. ध्यान रखें कि कपड़े बहुत पास न हों.
8. वॉशिंग मशीन के ड्रायर का सहारा लें
अगर मशीन में ड्रायर है, तो यह सबसे आसान उपाय है. सर्दियों में यह तरीका समय और मेहनत दोनों बचाता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से बचना है तो कम बजट में ही घर पर ऐसे बनाए कमाल का DIY Air Purifier
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us