Winter Face Packs: सर्दियों में स्किन टैनिंग को करना है दूर तो ट्राई करें आटे से बने ये 3 आसान फेस पैक, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Winter Face Packs: सर्दियों में UV किरणों के कारण टैनिंग बढ़ जाती है. जानिए क्यों ऐसा होता है और कैसे गेहूं के आटे, दही, पपीते और केले से बने घरेलू फेस पैक टैनिंग हटाने में मदद करते हैं.

Winter Face Packs: सर्दियों में UV किरणों के कारण टैनिंग बढ़ जाती है. जानिए क्यों ऐसा होता है और कैसे गेहूं के आटे, दही, पपीते और केले से बने घरेलू फेस पैक टैनिंग हटाने में मदद करते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Winter Face Packs

Winter Face Packs

Winter Face Packs: गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में चेहरा ज्यादा टैन हो जाता है. बहुत सी महिलाएं मानती हैं कि सर्दियों में कोहरा और ठंड होने से धूप का असर कम होता है. इसी सोच के कारण कई लोग सनस्क्रीन लगाना बंद कर देते हैं. लेकिन सच इसके बिल्कुल उलट है. सर्दियों मेंआने वाली सूरज की किरणें त्वचा पर और ज्यादा प्रभाव डालती हैं. इन किरणों में मौजूद UV rays त्वचा को तेजी से टैन करती हैं और डैमेज भी पहुंचाती हैं.

Advertisment

क्यों होती है सर्दियों में ज्यादा टैनिंग?

सर्दियों में लोग धूप सेंकना पसंद करते हैं. लेकिन धूप कितने समय और किस समय लेनी चाहिए, यह कम लोग जानते हैं. दिल्ली के शाहदरा स्थित कलर्स ब्यूटी सैलून की ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी कहती हैं शरीर और त्वचा के लिए विटामिन D जरूरी है, लेकिन यह केवल सुबह 8 से 10 बजे की धूप से मिलता है. इससे ज्यादा समय धूप में बैठने से टैनिंग बढ़ जाती है. जानकारी की कमी के कारण ही विंटर टैनिंग एक आम समस्या बन जाती है.

गेहूं के आटे से बनाएं टैनिंग हटाने के फेस पैक

गेहूं का आटा एक बेहतरीन स्किन एक्सफोलिएटर है. इसे पपीता, दही या केले के साथ मिलाकर प्रभावी फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं.

आटा और पपीता फेस पैक

यह टैनिंग को हल्का करता है. पपीते में विटामिन C होता है जो त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है.

सामग्री

1 बड़ा चम्मच पपीते का पेस्ट
1 बड़ा चम्मच गेहूं का आटा
1 छोटा चम्मच शहद

विधि

सारी सामग्री मिलाकर पेस्ट बनाएं.
चेहरे पर लगाकर 20–30 मिनट छोड़ दें.
सूखने पर हल्के हाथों से स्क्रब करें और पानी से धो लें.
रोज़ाना इस्तेमाल से फर्क जल्दी दिखेगा.

आटा और दही पैक

दोनों ही चीजें त्वचा को एक्सफोलिएट और ब्राइट करती हैं.

सामग्री

1 बड़ा चम्मच गेहूं का आटा
1 बड़ा चम्मच दही
1 छोटा चम्मच गुलाब जल

विधि

पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं.
15–20 मिनट बाद सर्कुलर मोशन में स्क्रब करते हुए हटाएं.
चेहरा धोकर SPF वाला मॉइश्चराइजर लगाएं.
नियमित उपयोग से टैनिंग कम होती है.

आटा और केला फेस पैक

आटा और केला का फेस पैक त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाता है.

सामग्री

1 बड़ा चम्मच गेहूं का आटा
1 बड़ा चम्मच केला पेस्ट
1 छोटा चम्मच कच्चा दूध

विधि

तीनों चीजें मिलाकर पेस्ट तैयार करें.
चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद स्क्रब करते हुए हटाएं.
नियमित प्रयोग से त्वचा ग्लो करने लगती है और डेड स्किन हट जाती है.

Descliamer: किसी भी घरेलू नुस्‍खे का इस्‍तेमाल करने से पहले स्किन पैच टैस्‍ट जरूर करें. सेंसिटिव स्किन वाले बिना त्‍वचा विशेषज्ञ से परामर्श किए किसी भी नुस्‍खे का प्रयोग न करें. 

यह भी पढ़ें: Beetroot Juice Benefits: चुकंदर के जूस में अदरक मिलाने से किन बीमारियों से होता है बचाव? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Lifestyle News latest lifestyle news winter tanning home remedies for tan Winter Face Packs
Advertisment