Winter Shawls: ठंड से बचना चाहती हैं तो स्टाइल करें भारत की 4 सबसे गर्म शॉल, दिखेगा परफेक्ट लुक

Winter Shawls: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग मार्केट से शॉल खरीदना शुरू कर देते हैं. ऐसे में अगर आप अपने लुक को परफ्कट बनाना चाहती हैं तो हम आपको 4 ऐसी ही शॉल के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी गर्म होती हैं.

Winter Shawls: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग मार्केट से शॉल खरीदना शुरू कर देते हैं. ऐसे में अगर आप अपने लुक को परफ्कट बनाना चाहती हैं तो हम आपको 4 ऐसी ही शॉल के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी गर्म होती हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Winter Shawls

Winter Shawls

Winter Shawls: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही शॉल सबसे ज्यादा पहना जाता है. चाहे फिर महिला और या पुरुष सभी लोग अपने शॉल तरीके से स्टाइल करते हैं. ये आपके लुक को परफेक्ट बनाने के साथ ही ठंड से भी बचाने का काम करती है. मार्केट में आपको कई तरह के शॉल मिल भी जाएंगे जिसमें अब कई पैटर्न, कई कलर्स और डिजाइन अवेलेबल है. हालांकि भारत में पश्मीना शॉल की काफी चर्चा है जो काफी ज्यादा गर्म होती है और बहुत महंगी भी आती है. ये कश्मीर के पारंपरिक परिधान में से एक है. आमतौर पर लोगों को लगता है कि पश्मीना शॉल ही सबसे ज्यादा गर्म करती है लेकिन ऐसा नहीं है. इसके अलावा भी भारत की कुछ ऐसी मशहूर शॉल हैं जो हल्की,  मुलायम और पतली होने के बाद भी काफी गर्म करती हैं. हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी ही 4 शॉल की वैरायटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस सर्दी आपको ट्राई करना चाहिए. 

Advertisment

ये हैं भारत की 4 सबसे गर्म शॉल

याक वूल शॉल 

याक वूल शॉल पश्मीना की तरह ही काफी गर्म होती है. आप इसका इस्तेमाल उन जगहों पर भी कर सकते हैं जहां का तापमान माइनस रहता है. ऐसा माना जाता है कि याक वूल शॉल का जो ऊन होता है वो सबसे गर्म, टिकाई और पूरी तरह से इको-फ्रेडंली होता है. आपको इन शॉल में कई डिजाइन  भी मिल जाएंगी जिसमें शामिल है लोकल  पैटर्न, ट्राइबल डिजाइन और बोल्ड टेक्सचर. ये शॉल थोड़े मोटे होते हैं और इसे स्टाइल करने पर आपको ऐसा फील होगा जैसे आपने कोई वार्म जैकेट कैरी की हो. 

कुल्लू शॉल 

कुल्लू शॉल हिमाचल की सबसे फेमस है. ये देशभर में अपने शानदार  पैटर्न के लिए जानी जाती है. ये इतनी सॉफ्ट और गर्म होती है कि जैसे आपने कुछ ओढ़ा ही नहीं है. मुलायम होने के साथ ही ये आपको काफी गर्माहट देती है. आप इसे डेली वियर में भी कैरी सकते हैं.  इसकी सबसे खास बात ये है कि ये काफी बजट फ्रेंडली होती है ऐसे में हर कोई इसे अपने वॉडरोब में शामिल कर सकता है. 

अंगोरा शॉल 

अंगोरा शॉल भी काफी सॉफ्ट और गर्म होती है. ये काफी रिच और एलिगेंस लगती है. इससे पहनने पर आपको ऐसा फील होता है जैसे आपने कोई रूई ही खुद पर लपेट ली हो. बता दें कि इस शॉल को खरगोश के नमर ऊन से बनाया जाता है. इसका अत्पादन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में किया जाता है. ये आपको गर्माहट तो देती है लेकिन पहनने पर बिल्कुल भी भारी फील नहीं होती है. 

मेरिनो वूल शॉल 

बात करें मेरिनो वूल शॉल की तो आप इस सर्दी अपने कलेक्शन में इसे शामिल कर सकती हैं. इसे आप घर पर, ऑफिस पर या किसी फंक्शन में भी स्टाइल कर सकती हैं. ये काफी हल्की और गर्म होती हैं. इसकी खासियत ये है कि ये एंटी-स्वेट, सांस लेने वाली और बॉडी टेंपरेटर को बैलेंस रखती है. आपको ये किसी भी मार्केट में कई कलर्स और डिजाइन में मिल जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: कम हो गया है हीमोग्लोबिन, तो बाबा रामदेव से जानें ये चमत्कारी नुस्खें, 1 हफ्ते में हो जाएगा 7 से 14

Lifestyle News Fashion tips latest lifestyle news Winter Shawls For Women Winter style Shawls Winter Shawls
Advertisment