सर्दियों में नहाने के तुरंत बाद तेल लगाना सही है या नहीं? एक्सपर्ट से जानिए ये तरीका कितना सही

Winter Skin Care: सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई और बेजान हो जाती है. खासतौर पर नहाने के बाद. ऐसे में कुछ लोग नहाने के तुरंत बाद सरसों, तिल या नारियल का तेल लगा लेते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही है या गलत? चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं.

Winter Skin Care: सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई और बेजान हो जाती है. खासतौर पर नहाने के बाद. ऐसे में कुछ लोग नहाने के तुरंत बाद सरसों, तिल या नारियल का तेल लगा लेते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही है या गलत? चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Winter Skin Care

Winter Skin Care

Winter Skin Care: सर्दियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में स्किन से जुड़ी परेशानियां बढ़ने लगती हैं. ठंडी हवा, कम नमी और गर्म पानी से नहाने की वजह से रूखी, खिंची-खिंची और बेजान होने लगती है. ऐसे में ज्यादातर लोग नहाते ही सबसे पहले शरीर पर तेल या मॉइस्चराइजर लगा लेते हैं ताकि ड्रायनेस से तुरंत राहत मिल सके. कई घरों में तो ये आदत बचपन से चली आ रही कि नहाते ही सरसों का तेल, नारियल तेय या कोई बॉडी ऑयल लगा लिया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नहाने के तुरंत बाद स्किन पर तेल लगाना लाकई सही तरीका है या सिर्फ एक आदत है? कुछ लोग मानते हैं कि गीली त्वचा पर तेल लगाने से नमी लॉक हो जाती है वहीं कुछ का कहना होता है कि इससे स्किन चिपचिपी हो जाती है और पोर्स बंद हो सकते हैं. ऐसे में चलिए इस आर्टिकल में एक्सपर्ट से ही जानते हैं ये तरीका सही है या गलत. 

Advertisment

क्या कहती हैं एक्सपर्ट? 

एक्सपर्ट कहते हैं सर्दियों में आप किस पानी से नहा रहे हैं ये बहुत मायने रखता है. जैसे कुछ लोग ठंडे पानी से ही नहा लेते हैं कुछ गुनगुना पानी से तो कुछ लोगों को बिल्कुल गर्म पानी चाहिए होता है. ऐसे में अगर आप गर्म पानी से नहा रहे हैं तो ये आपकी त्वचा की नमी को कर देता है. साथ ही हवा में नमी कम होने की वजह से स्किन पहले से ही काफी ड्राई होती है. ऐसे में अगर आप ड्राई स्किन पर ऑयल लगाते हैं तो ये सिर्फ नमी को लॉक करने का काम करता है.

ठंडे पानी से नहाने वाले कैसे लगाएं ऑयल?

एक्सपर्ट बताती हैं कि, अगर आप नहाने के बाद ऑयल लगाते हैं तो कोशिश करें की गीली त्वचा पर ही तेल लगाएं. वहीं, अगर आप चाहते हैं कि पूरा दिन बॉडी मॉइस्चराइज रहे तो किसी मॉइस्चराइजर में मिक्स करके ऑयल लगाएं.

कुछ लोगों को सर्दी में भी ठंडे पानी से नहाने की आदत होती है. ऐसे में अगर आप ठंडे पानी से नहाते हैं तो स्किन उतनी ज्यादा ड्राई नहीं होती है.ऐसे में आप बॉडी को हल्का से पोछकर भी ऑयल लगा सकते हैं. इससे बॉडी को पानी भी मिलेगा और मॉइस्चर भी लॉक होगा.

बॉडी के लिए कौन सा तेल है सही?

एक्सपर्ट कहते हैं कि बॉडी पर आप कौन सा तेल लगा रहे हैं ये सबसे जरूरी है. उनके मुताबिक, बॉडी पर लगाने के लिए सबसे अच्छा तेल नारियल का होता है. ये त्वचा को चिपचिपा भी नहीं बनाता है और मॉइस्चर भी भरपूर देता है. इसके अलावा आप नारियल तेल, सरसों के तेल और तिल के तेल को मिलाकर भी लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: न्यू मेकअप ट्रेंड Cloud Skin vs Glass Skin में क्या है अंतर? यह स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है?

Tips for winter skin care winter skin care winter skin care routine
Advertisment