पेट में चुभन को न करें नजरअंदाज, इन खतरनाक बीमारियों के होने का है संकेत!

Stomach Pain: पेट में चुभन होने की दिक्कत होने पर इसके कारणों को जानना बेहद जरूरी होता है. ताकि गंभीर समस्या होने से पहले ही इसका समय से इलाज किया जा सके.

Stomach Pain: पेट में चुभन होने की दिक्कत होने पर इसके कारणों को जानना बेहद जरूरी होता है. ताकि गंभीर समस्या होने से पहले ही इसका समय से इलाज किया जा सके.

author-image
Neha Singh
New Update
Stomach Pain

Stomach Pain

Stomach Pain: कई बार लोगों के पेट में चुभन होती है. ऐसा लगता है कि पेट में अंदर की तरफ से कोई उनको सुई चुभा रहा हो. अक्सर लोग इसकी वजह नहीं समझ पाते हैं और पेट दर्द की दवा ले लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ये कई बीमारियों का शुरुआती संकेत है. अगर आपके साथ ऐसा बार-बार हो रहा है तो सावधान हो जाइए. क्योंकि ऐसा तब होता है जब हमारे पेट के अंदर सबकुछ ठीक नहीं होता है. इसे नजरअंदाज करने से लिवर और किडनी जैसे अंगों के लिए भी खतरा हो सकता है. आइए जानते हैं पेट में चुभन क्यों होती है?

पेट में संक्रमण

Advertisment

पेट में संक्रमण होने की वजह से भी कई बार पेट में सुईयां चुभने जैसा दर्द होता है. इसका पता आप ऐसे लगा सकते हैं कि संक्रमण होने पर दर्द के साथ-साथ आपको जी मिचलाने और सिरदर्द जैसी समस्या भी होगी.

आंतों में इंफेक्शन 

आंतों में इंफेक्शन होने पर भी पेट में चुभन होती है. आंतों के इंफेक्शन को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि इसका शरीर के अन्य हिस्सों में फैलने का भी डर रहता है. 

मांसपेशियों में खिंचाव 

मांसपेशियों में खिंचाव होने की वजह से भी कई बार पेट में सुई जैसी चुभती हैं. इस दौरान पेट में तेज दर्द हो सकता है. 

पथरी से भी होती है चुभन

कई बार पथरी होने पर पेट में चुभन जैसा दर्द होता है. ये कभी धीरे होता है कभी बहुत तेज. इसे ऐसे पहचान सकते हैं कि इसका दर्द थोड़ी-थोड़ी देर के लिए होता है. 

अपेंडिक्स भी है वजह

कई बार लोगों को अपेंडिक्स होने पर पेट के दाएं निचले हिस्से में दर्द होता है. इसकी वजह से उन्हें लगता है कि उनके पेट में सुईयां चुभ रही हैं. लेकिन दाहिने हिस्से में चुभन ज्यादा होने पर आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Appendix cancer: पेट में लगातार दर्द रहे तो न करें नजरअंदाज, हो सकता है अपेंडिक्स कैंसर

stomach pain stomach pain after meal get rid of stomach pain stomach pain gas stomach pain right side prickling sensation in the stomach
Advertisment