Appendix cancer: पेट में लगातार दर्द रहे तो न करें नजरअंदाज, हो सकता है अपेंडिक्स कैंसर

Appendix cancer: अगर आपको आए दिन पेट में दर्द रहता है तो यहा आपके लिए खतरे की घंटी है. इसकी अनदेखी न करें, क्योंकि यह असहनीय दर्द अपेंडिक्स कैंसर होने का संकेत हो सकता है.

Appendix cancer: अगर आपको आए दिन पेट में दर्द रहता है तो यहा आपके लिए खतरे की घंटी है. इसकी अनदेखी न करें, क्योंकि यह असहनीय दर्द अपेंडिक्स कैंसर होने का संकेत हो सकता है.

author-image
Neha Singh
New Update
Appendix cancer

Appendix cancer

Appendix cancer: यूं तो पेट में दर्द एक सामान्य समस्या है, जो कब्ज या अपच की वजह से भी हो सकती है. लेकिन अगर ये दिक्कत आपको लगातार हो रही है तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी न करें. पेट में लंबे समय तक असहनीय दर्द अपेंडिक्स कैंसर (Appendix cancer) होने का संकेत हो सकता है. अपेंडिसाइटिस एक रोग है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में अपेंडिक्स कहा जाता है. हमारे पेट के अंदर छोटी और बड़ी आंत के बीच में छोटा सा ट्यूब के आकार का अंग अपेंडिक्स होता है. जिसकी कोशिकाओं में अपेंडिक्स कैंसर की शुरुआत होती है. अभी तक इसके होने के पीछे सटीक कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. आइए जानते हैं किस उम्र के लोगों को Appendix cancer होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है? 

अपेंडिक्स कैंसर होने का खतरा सबसे ज्यादा किसे?

Advertisment

अपेंडिक्स कैंसर काफी रेयर कैंसर होता है.  यूं तो किसी भी उम्र में हो सकता है. हालांकि बच्चों व युवाओं में इस तरह के कैंसर के मामले कम देखने को मिलते हैं. कुछ रिसर्च के अनुसार 40 से 60 साल की महिलाओं में इसका खतरा सबसे ज्यादा होता है.

अपेंडिक्स कैंसर के लक्षण

  • बिना कोशिश के वजन कम होना
  • पेट के निचले दाहिने हिस्से में लगातार दर्द
  • सूजन या पेट का आकार बढ़ना
  • दस्त या कब्ज
  • मतली और उल्टी

अपेंडिक्स कैंसर का क्या है इलाज?

अपेंडिक्स कैंसर पर डॉक्टर्स दवाइयों के साथ कीमोथेरेपी और लक्षित थेरेपी से इलाज करते हैं. कुछ मामलों में सर्जरी भी करनी पड़ती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: फेफड़ों के कैंसर की क्या है पहचान? Lung Cancer के शुरुआती लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान

कैंसर Appendix cancer What causes cancer of the appendix What are common risk factors of appendicitis Appendix cancer early symptoms
Advertisment