फेफड़ों के कैंसर की क्या है पहचान? Lung Cancer के शुरुआती लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान

Lung Cancer :भारत में फेफड़ों के कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अगर समय रहते Lung Cancer के शुरुआती लक्षण पहचान लिए जाए तो इसका इलाज काफी हद तक मुमकिन है.

author-image
Neha Singh
New Update
Lung Cancer

Lung Cancer (Social Media)

Lung Cancer Symptoms: कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से हर कोई घबराता है. ये हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना लेता है. ये ऐसी खतरनाक बीमारी है जिसकी कई स्टेज होती हैं. 'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' (WHO) के अनुसार अगर पहले स्टेज पर इसका पता चल जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है. भारत में फेफड़ों के कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अगर समय रहते Lung Cancer के शुरुआती लक्षण पहचान लिए जाए तो इसका इलाज काफी हद तक मुमकिन है. WHO के अनुसार इसके उपचार के विकल्प बेहद कम है. इसलिए सभी का ये जानना बेहद जरूरी है कि फेफड़ों के कैंसर की पहचान क्या है? 

Advertisment

धूम्रपान से फेफड़ों के कैंसर होने का सबसे ज्यादा खतरा

वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड ने फेफड़ों के कैंसर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. इसके अनुसार साल 2022 में फेफड़ों के कैंसर के लगभग 2.4 मिलियन नए मामले सामने आए थे. इनमें से अधिकांश को कैंसर धूम्रपान करने की वजह से हुआ था. 

लंग्स कैंसर के क्या होते हैं शुरुआती लक्षण?

बदली-बदली आवाज

सर्दी होने पर अक्सर लोगों की आवाज बदल जाती है. लेकिन बिना किसी वजह से अगर आपको कुछ हफ्तों तक लगातार अपनी आवाज में बदलाव महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.क्योंकि Lung Cancer होने पर निमोनिया या ब्रोंकाइटिस जैसे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

लगातार खांसी रहना

मौसम बदलने या फिर बुखार आने पर सर्दी-खांसी आम बात है. लेकिन आपके अगर अक्सर खांसी रहती है. तो ये लंग्स कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है. अगर आपको कई हफ्ते तक लगातार खांसी रहती है तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. 

सांस लेने में तकलीफ

यूं तो अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में तकलीफ रहती है. या फिर लंबा पैदल चलने या सीढ़ियां चढ़ने से आपकी सांस फूल सकती है. लेकिन अगर आपको हमेशा सांस लेने में कठिनाई होती है या सांस फूलती रहती है तो अपनी जांच जरूर करवाएं. 

तेजी से वजन घटना

अगर आपका वजन अचानक से तेजी से घट रहा है तो ये खतरनाक है. बिना एक्सरसाइज किए या डाइट में बदलाव किए वजन घटना कैंसर का प्रारंभिक संकेत है. ऐसा लंबे समय तक होने पर डॉक्टर से जरूर मिलें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

phephade ka cancer lung cancer screening lung cancer staging radiology लंग्स कैंसर lung cancer staging कैंसर lung cancer diagnosis lung cancer causes Lung cancer lung cancer symptoms
      
Advertisment