Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

मर्दों का क्यों बढ़ रहा ब्रेस्ट साइज ? शर्मिंदगी महसूस न करें ऐसे पाएं मेल ब्रेस्ट से छुटकारा

Male Breast: गाइनेकोमैस्टिया होने की स्थिति में यह 18-20 साल के बाद उभर कर सामने आते हैं. यह समस्या 40 साल की उम्र तक किसी भी पुरुष को हो सकती है.

Male Breast: गाइनेकोमैस्टिया होने की स्थिति में यह 18-20 साल के बाद उभर कर सामने आते हैं. यह समस्या 40 साल की उम्र तक किसी भी पुरुष को हो सकती है.

author-image
Neha Singh
New Update
Male Breast

Male Breast

Male Breast: उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर पुरुषों को शरीर में कई तरह के बदलाव महसूस होते हैं. 50-60% तक मर्द अपने जीवन में कभी न कभी मेल ब्रेस्ट (Male Breast) बढ़ने की समस्या को फेस करते हैं. कई बार उभरे हुए स्तनों की वजह से पुरुषों को काफी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है. इन्हें मेल ब्रेस्ट या मैन बूब्स या गाइनेकोमैस्टिया (Gynecomastia) कहा जाता है. इसका पहला स्टेज 14 साल तक की उम्र में देखने को मिलता है. गाइनेकोमैस्टिया होने की स्थिति में यह 18-20 साल के बाद उभर कर सामने आते हैं. यह समस्या 40 साल की उम्र तक किसी भी पुरुष को हो सकती है. आइए जानते हैं मेल ब्रेस्ट से कैसे पाएं छुटकारा?

Advertisment

पुरुषों का क्यों बढ़ रहा ब्रेस्ट साइज ? 

एक्सपर्ट्स के अनुसार, पुरुषों में जब मेल हार्मोन यानी टेस्टोस्टेरोन (Testosterone) की कमी होती है ऐसी स्थिति में फीमेल हार्मोन एस्ट्रोजेन बढ़ने लगता है. जिन लोगों के साथ ऐसा होता है अमूमन उनमें ही मेल ब्रेस्ट बढ़ने की समस्या देखी जाती है. इसके अलावा मारिजुआना या स्टेरॉयड लेने भी ब्रेस्ट बढ़ने लगते हैं. जो लोग ज्यादा अल्कोहल लेते हैं उनमें ये समस्या देखने को मिल सकती है. 

प्रोटीन पाउडर

 जिम जाने वाले युवा बढ़ी संख्या में प्रोटीन पाउडर का सेवन करते हैं. ऐसे में उनमें भी ये समस्या देखने को मिल सकती है. युवा सबसे ज्यादा व्हे प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करते हैं. जिसमें स्टेरॉयड होता है. इसकी वजह से भी पुरुषों का ब्रेस्ट साइज बढ़ जाता है.

जंक और फास्ट फूड 

जो बच्चे कम उम्र से ही जंक और फास्ट फूड खाते हैं उनमें भी ये दिक्कत देखने को मिल सकती है. मोटापे के कारण फैट बढ़ जाता है ऐसे में ये स्थिति हो  सकती है. फैट सेल्स में लाइपेज एंजाइम होता है. इसकी वजह से मेल हार्मोन टेस्टोस्टोरोन फीमेल हार्मोन एस्ट्रोजन हार्मोन में बदल जाता है. 

मीट और डेयरी प्रोडक्ट

गाय-भैंसों में दूध बढ़ाने के लिए ऑक्सिटोसिन इंजेक्शन लगाया जाता है.जब इनका दूध बच्चों को दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में भी ब्रेस्ट साइज बढ़ सकता है. बचपन में मेल बच्चे को सोया मिल्क दिया जाए तो इससे भी मेल ब्रेस्ट साइज बढ़ सकता है. 

मेल ब्रेस्ट ठीक करने का तरीका

डॉक्टर्स के अनुसार, बच्चों में छोटी उम्र में मेल ब्रेस्ट की समस्या एक समय बाद खुद ही खत्म हो जाती है लेकिन अगर समस्या बनी रहे तो एक्सपर्ट से सलाह लें. बच्चों में इसके लक्षण नजर आने पर उनके खानपान का ध्यान रखना चाहिए. बच्चों को जंक फूड्स न खाने दें, ताकि मोटापा और बीमारियों से दूर रहें. 

मेल ब्रेस्ट की समस्या ज्यादा होने पर क्या करें?

डॉक्टर्स के अनुसार, मेल ब्रेस्ट की समस्या लगातार बढ़ रही है तो ऐसे में वेजर या थर्मी ब्रेस्ट ट्रीटमेंट की सलाह दी जाती है. वेजर में ब्रेस्ट के पास छोटा कट लगाकर फैट और टिश्यू को निकाल दिया जाता है. वहीं थर्मी में बिना कट लगाए इस समस्या को खत्म किया जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मौत का बाथरूम! जानिए नहाते समय किस वजह से लोगों को आता है हार्ट अटैक

male breast enlargement gynecomastia treatments man boobs problem What to do to increase breast size मेल ब्रेस्ट पुरुषों का स्तन
      
Advertisment