International Dog Day 2024: क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल डॉग डे? जानें इस दिवस का महत्व

इंटरनेशनल डॉग डे, जो 26 अगस्त को मनाया जाता है, ये दिन कुत्तों के प्रति मानवों के अटूट प्रेम और साथी भाव को मान्यता देता है. इसकी शुरुआत 2004 में कोलीन पेज द्वारा की गई थी.

author-image
Pooja Kumari
New Update
ff

International Dog Day 2024: क्या आप भी डॉग लवर हैं? अगर आप एक डॉग लवर है और आपके घर में भी डॉग है, तो आप 26 अगस्त को अपनी डॉग के लिए कुछ स्पेशल कर सकते हैं. बता दें कि इंटरनेशनल डॉग डे, जो 26 अगस्त को मनाया जाता है, ये दिन कुत्तों के प्रति मानवों के अटूट प्रेम और साथी भाव को मान्यता देता है. इसकी शुरुआत 2004 में कोलीन पेज द्वारा की गई थी, हालांकि, दुनियाभर में इस दिन को मनाने की शुरुआत 2013 में किया गया.

Advertisment

क्या आप भी डॉग लवर हैं?

कुत्तों और इंसानों के बीच एक कितना अनोखा रिश्ता होता है, ये हमारे सबसे सच्चे और वफादार दोस्त होते हैं. अगर आपके घरों में भी कोई पेट डॉग है, तो आप इस बात को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे. दिनभर की थकान और ऑफिस के काम से जब आप घर लौटते हैं, तो आपका पेट डॉग खुश होकर आपके पास दौड़ते हुए आता है, उस फीलिंग की बात ही कुछ और होती है. ऐसा भी कहा जाता है कि कुत्ते आपकी भावनाओं को समझ जाते हैं. इसलिए आपने नोटिस किया होगा कि जब आप दुखी होते हैं, तो ये भी शांत रहते है और आपको मनीने की कोशिश करते हैं. लोगों को जागरूक बनाने के लिए इंटरनेशनल डॉग डे (International Dog Day) मनाया जाता है. 

क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल डॉग डे?

इस दिन लोगों का ध्यान इस बात की ओर खींचने की कोशिश की जाती है कि कुत्तों को रहने के लिए सही वातावरण मिलना आवश्यक है. उनके रहने की जगह और खान-पान का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. बता दें कि लोगों को जागरूक बनाने के लिए इंटरनेशनल डॉग डे मनाने की शुरुआत की गई. जानकारी के मुताबिक इस दिन डॉग्स को गोद लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है.  बताया जाता है कि इंटरनेशनल डॉग डे मनाने के लिए 26 अगस्त का दिन इसलिए चुना गया, क्योंकि इसी दिन कूलिन पेज के घर उनका पहला गोद लिया कुत्ता आया था. तब कूलिज की उम्र 10 साल की थी. कुत्तों के प्रति उनके लगाव के पीछे उनके पहले पेट डॉग शेल्टी का अहम योगदान है.

ये भी पढ़ें: तेल की वजह से पूड़ी खाने से करते हैं परहेज? ऐसे बनाएं कम तेल में पूड़ियां

Dog Lover pet lovers international dog day
      
Advertisment