Advertisment

चार्जिंग पर लगे-लगे Phone क्यों करता है Blast, यहां जानिए जवाब, ऐसे बरतें एहतियात

अक्सर हमें सुनने को मिलता है कि किसी का स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान फट गया. कई बार तो ये ब्लास्ट इतना भयानक होता है कि इंसान की जान भी चली जाती है.

author-image
Neha Singh
New Update
Reason for phone explosion

Reason for phone explosion

Advertisment

Reason for phone explosion:अगर आपने अपने फोन का खास ख्याल नहीं रखा तो वो खबम की तरह भी Blast कर सकता है. अगर आप खास ऐहतियात बरतेंगे तो ऐसा कतई नहीं होगा आपका फोन लंबे अरसे तक आपका साथ देगा. साथ ही आप ब्लास्ट से भी महफूज रहेंगे. अक्सर हमें सुनने को मिलता है कि किसी का स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान फट गया. कई बार तो ये ब्लास्ट इतना भयानक होता है कि इंसान की जान भी चली जाती है. यही वजह है कि लोगों से अपील की जाती है कि जब फोन चार्ज पर लगा हो तो इसका इस्तेमाल ना करें. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि चार्जिंग के दौरान आखिर ऐसा क्या होता है कि फोन अचानक से फट जाता है.

ओवरचार्जिंग 

फोन को चार्ज करते समय फोन के ब्लास्ट होने के पीछे सबसे प्रमुख कारणों में से एक है ओवरचार्जिंग. दरअसल, जब फोन को चार्जर में छोड़ दिया जाता है और उसकी बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाती है, तो यह आमतौर पर एक सर्किट द्वारा नियंत्रित किया जाता है. लेकिन अगर यह सर्किट ठीक से काम नहीं करता, तो बैटरी ओवरचार्ज होने लगती है. 

बैटरी की क्वालिटी 

फोन में लगी बैटरी भी इसका मुख्य कारण है. दरअसल, लो क्वालिटी वाली या नकली बैटरियां अक्सर असुरक्षित होती हैं. अगर बैटरी में खराब निर्माण सामग्री या डिज़ाइन का इस्तेमाल हुआ हो, तो यह अधिकतर गर्म हो जाती है और फिर अंत में फट जाती है.

खराब चार्जर 

बैटरी की क्वालिटी के अलावा चार्जर की क्वालिटी भी Phone Blast के लिए जिम्मेदार है. जब आप किसी नॉन-स्टैंडर्ड चार्जर का उपयोग कर रहे हैं, तो यह बैटरी को अधिक करंट या वोल्टेज दे सकता है, जिससे बैटरी में गर्मी ज्यादा उत्पन्न हो सकती है और इसकी वजह से बैटरी के फटने का खतरा बढ़ जाता है. 

इस बात का भी रखें ध्यान

जब आप फोन को लंबे समय तक चार्ज करते हैं तो फोन गर्म होने लगता है. ऐसे में अगर फोन को किसी कंबल या गद्दे पर चार्ज किया जा रहा है, तो वेंटिलेशन में कमी के कारण फोन का तापमान और तेजी से बढ़ने लगता है. बाद में यही ज्यादा गर्मी बैटरी के लिए हानिकारक होती है और इसके फटने का कारण बन सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें : दीपावली पर क्या नहीं देना चाहिए? गरीब नहीं होना चाहते तो भूलकर न दें ये 5 चीजें

फोन फटने की वजह incident of phone explosion how does a phone explode when does a phone explode Reason for phone explosion
Advertisment
Advertisment
Advertisment