/newsnation/media/media_files/o1siYoFeBbiipzWugF3x.jpeg)
दीपावली पर क्या नहीं देना चाहिए?
/newsnation/media/media_files/BB5VczKRhqz5ZysZAI3Z.jpeg)
पैसे
ऐसी मान्यता है कि धन यानि पैसों में मां लक्ष्मी का वास होता है. जिस घर में एक-एक रुपया बचाकर रखा जाता है, उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. इसलिए किसी को दीपावली के दिन उधार न दें. उधार देने से मां लक्ष्मी नराज होती है.
/newsnation/media/media_files/eowPsBMOmoH55rONWbzD.jpeg)
झाडू़
ऐसा माना जाता है कि घर की साफ सफाई में काम आने वाले झाडू़ में भी मां लक्ष्मी का वास होता है. घर में प्रयोग में लाई जाने वाली झाडू़ नकारात्मक शक्तियों को घर से बाहर रखती है. इसलिए किसी को भी अपने घर में इस्तेमाल होने वाली झाडू़ भी नहीं देनी चाहिए.
/newsnation/media/media_files/5SIhHmXeLADmLOyO70YP.jpeg)
रसोई घर का सामान
रसोई घर में प्रयोग में लाई जाने वाले सामान को भी दीपावली वाले दिन किसी को नहीं देना चाहिए. इस दिन चकला, बेलन और तवा को भी किसी दूसरे को नहीं देना चाहिए. वास्तुशास्त्र में इन तीनों चीजों को देने की मनाही है.
/newsnation/media/media_files/41Wr3LlYm6cLIRr4F6n5.jpeg)
दूध
ज्योतिष शास्त्र में सूर्यअस्त होने के बाद कभी भी दूध किसी को नहीं देना चाहिए. दीपावली वाले दिन तो भूलकर भी ऐसा न करें. क्योकि दूध को चंद्र ग्रह का प्रतीक माना जाता है. सूर्य ढलने के बाद किसी को दूध देने से घर में आर्थिक परेशानियां आ सकती है.
/newsnation/media/media_files/DaLX3rxxPCZwnG37ZvC3.jpeg)
मां लक्ष्मी और गहने
हिंदू धर्म में गहनों को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक दीपावली के दिन भूलकर भी अपने गहने किसी को नहीं देने चाहिए. खासकर मंगलसूत्र और बिछिया किसी को न दें.