क्यों होता है बाल तोड़ और सबसे पहले किन लोगों को होता है? जानिए इसके लक्षण और बचने के उपाय

Causes of Baltod: बाल तोड़ आमतौर पर बैक्टीरियल इन्फेकशन की वजह से होता है और अगर यह ठीक न हो तो बाद में खतरनाक रूप धारण कर लेता है. चलिए आपको बताते हैं यह सबसे पहले किन लोगों को होता है.

Causes of Baltod: बाल तोड़ आमतौर पर बैक्टीरियल इन्फेकशन की वजह से होता है और अगर यह ठीक न हो तो बाद में खतरनाक रूप धारण कर लेता है. चलिए आपको बताते हैं यह सबसे पहले किन लोगों को होता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Causes of Baltod

Causes of Baltod

Causes of Baltod: आप सुबह सो कर उठे और देखें कि आपके शरीर में छोटे-छोटे दाने या फोड़ा निकल आया है जो लाल या सफेद दाने जैसा लगता है और इसके साथ खुजली या हल्का दर्द भी महसूस होता है. शरीर में किसी भी हिस्से में बाल अचानक टूट जाने पर वहां गांठ हो जाती है. इस समस्या को बालतोड़ कहा जाता है. अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो यह बड़ी समस्या भी बन सकती है. कई मामलों में एक बार ठीक होने के बाद यह समस्या बार-बार होने लगती है. लेकिन ऐसा होने के कई कारण हो सकते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि यह किसको सबसे पहले होता है और यह कितना खतरनाक है.

Advertisment

सबसे पहले किन लोगों को होता है बाल तोड़?

बाल तोड़ सबसे पहले डायबिटीज के मरीजों, ज्यादा पसीना आने वाले लोगों और उन लोगों में होता है जो बार-बार शेविंग या टाइट कपड़े पहनते हैं. अगर आसान भाषा में कहा जाए तो डायबिटीज के मरीजों के अलावा जिन लोगों को अक्सर तंग या हवा न लगने वाले कपड़े पहनने की आदत होती है उनमें यह समस्या सबसे ज्यादा देखी जाती है. लगातार पसीना और गर्मी फंसे रहने से बालों की जड़ों पर दबाव बढ़ता है और वहां इंफेक्शन हो सकता है. इसके साथ ही जिन्हें बहुत ज्यादा पसीना आता है उनमें भी यह परेशानी आम है.

बाल तोड़ के लक्षण 

बाल तोड़ के लक्षण की बात करें तो शुरुआत में यह छोटे-छोटे लाल या सफेद दाने जैसे दिखता है. अक्सर इनमें हल्की खुजली या जलन महसूस होती है. इसके अलावा कभी-कभी ये दाने पस से भरे छोटे-छोटे फुंसियों जैसे भी हो सकते हैं. इसके चलते कुछ लोगों को उस जगह पर दर्द या जलन भी महसूस होती है. अगर समस्या ज्यादा बढ़ जाए तो दाने आपस में मिलकर बड़ा और दर्दनाक फोड़ा बना सकते हैं. अगर इसका लंबे समय तक इलाज न हो या फिर ये ठीक न हो तो वहां की स्किन पर दाग जैसे गहरे निशान भी पड़ सकते हैं.

बाल तोड़ से बचने के उपाय 

अगर बात करें बाल तोड़ से बचने के उपाय के बारे में तो साफ-सफाई सबसे जरूरी है. रोजाना नहाएं और पसीना आने के बाद शरीर को अच्छी तरह धोकर सुखाएं. शुगर के मरीज और जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है उन्हें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि उनमें यह समस्या जल्दी और बार-बार होती है जिन्हें बार-बार फॉलिकुलाइटिस होता है वे दूसरों के तौलिए, रेजर या कपड़े इस्तेमाल करने से बचें. 

यह भी पढ़ें: Toe Hair Meaning: पैर के अंगूठे पर बाल होने का क्या अर्थ होता है और कैसे होते हैं ऐसे इंसान? जानिए

Boils treatment Which people suffer from hair breakage Why does hair break Baltod symptoms Causes of Baltod What Causes Boils To Coming Back
Advertisment