Toe Hair Meaning: पैर के अंगूठे पर बाल होने का क्या अर्थ होता है और कैसे होते हैं ऐसे इंसान? जानिए

Toe Hair Meaning: कुछ इंसान ऐसे होते हैं जिनके शरीर से लेकर सर तक बाल कम होते हैं या नहीं होते हैं. लेकिन कुछ लोगों के उंगलियों पर मोटे-मोटे बाल निकल जाते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं ऐसे लोग कैसे होते हैं.

Toe Hair Meaning: कुछ इंसान ऐसे होते हैं जिनके शरीर से लेकर सर तक बाल कम होते हैं या नहीं होते हैं. लेकिन कुछ लोगों के उंगलियों पर मोटे-मोटे बाल निकल जाते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं ऐसे लोग कैसे होते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Toe Hair Meaning

Toe Hair Meaning

Toe Hair Meaning: दुनिया में सभी व्यक्ति के चेहरे की बनावट अलग-अलग होती है. यहां तक की हाथ की रेखाएं भी अलग होती हैं. लेकिन इस शारीरिक बनावट का क्या हमारे भाग्य से भी कोई संबंध होता है. शास्त्रों के अनुसार किसीभी व्यक्ति का भविष्य जानना हो तो इसके हाथ पैरों की रेखाएं चेहरे के भाव और अंगों की विशेषताओं को देखकर समझा जा सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि किसी व्यक्ति के पैरों के अंगूठे पर बाल होते हैं तो इसकाक्या मतलब होता है और ऐसे इंसान कैसे होते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.

Advertisment

कैसे होते हैं ऐसे इंसान?

कई सेक्टर में मिलती है सफलता 

धर्म के हिसाब से देखें जिनके पैर में उंगलियों पर बाल मोटे होते हैं और साफ नजर आते हैं ऐसे लोग काफी कम होते हैं और यह उस व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाता है. ऐसे लोगों को कई सेक्टर में सफलता मिलती है. कहा जाता है कि जिन लोगों के पैरों की उंगलियों पर बाल होते हैं उनका व्यक्तित्व मजबूत और आत्मनिर्भर होता है. ऐसे लोग अपनी सोच और निर्णय पर भरोसा करते हैं और अक्सर दूसरों के सामने आत्मविश्वास से अपनी बात रखते हैं.

भाग्य का मिलता है साथ 

शास्त्रों के मुताबिक, जिन लोगों के पैरों के अंगूठे पर बाल होते हैं वे मेहनती होते हैं. ऐसे लोग अपना लक्ष्य तय कर जीवन भर मेहनत करते हैं और उन्हें भाग्य का भी भरपूर साथ मिलता है. जिससे वे आखिरकार अपनी मंजिल को प्राप्त कर ही लेते हैं. ऐसे लोग दूसरों को भी प्रभावित करते हैं.

गंभीर व्यक्तित्व का स्वभाव 

जिन लोगों के पैरों के अंगूठे पर बाल होते हैं वे लोग गंभीर व्यक्तित्व के स्वामी माने जाते हैं. वे बाहरी दुनिया के बजाय आत्मज्ञान की खोज में ज्यादा रहते हैं. उन्हें योग-ध्यान, आध्यात्म को गहराई से समझना चाहते हैं. वे कम बोलते हैं लेकिन उनके शब्द जीवन की बड़ी सच्चाई को अपने अंदर समेटे हुए होते हैं. उनके अंदर सोचने की शक्ति होती है.

पैर के अंगूठे पर बाल होने का क्या होता है अर्थ? 

अगर हम इसको साइंस के नजरिए से देखते हैं, तो पता चलता है कि हर इंसान के शरीर पर हेयरफॉलिकल्स मौजूद होते हैं. जिनके फॉलिकल्स ज्यादा एक्टिव रहते हैं, उनके शरीर पर बाल ज्यादा दिखाई देते हैं. एंड्रोजनहार्मोन शरीर में बालों की ग्रोथ को प्रभावित करते हैं. हालांकि स्पेसिफिकलीपैरों के अंगूठे पर बाल टेस्टोस्टेरोन से ज्यादा होते हैं ऐसा वैज्ञानिक रिसर्च से साबित नहीं हुआ है. 

यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: दुबलेपन से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो बाबा रामदेव के ये घरेलू उपाय आएंगे काम, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

health tips Lifestyle News lifestyle News In Hindi toe hair toe hair causes hair on toes genetics Toe Hair Meaning Toe Hair says about your health and personality
Advertisment