डेड बॉडी के साथ सेक्स करना एक बीमारी के लक्षण हो सकते है. यह बीमारी लोगों के बीच तेजी से फैल रही है. इस बीमारी में लोग मर चुके लोगों के साथ यौन संबंध बनाते हैं. इस बीमारी से जुड़े लोग डेड बॉडी के साथ संबंध बनाते हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया है कि यह एक ऐसी बीमारी है जिसके मानसिक विकार के बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस बीमारी में लोग डेड बॉडी के साथ सेक्स करते है. ये एक मेंटल डिसऑर्डर है. इस डिसऑर्डर का नाम नेक्रोफीलिया है.
क्या है नेक्रोफीलिया बीमारी
नेक्रोफीलिया एक घिनौना मेंटल डिसऑर्डर कहा गया है. इस विकार से ग्रस्त व्यक्ति मृत लोगों के शवों के साथ यौन संबंध बनाकर सुख प्राप्त करता है. नेक्रोफीलिया शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है जिसमें नेक्रो का मतलब है शव और फीलिया यानी प्यार. इस प्रकार ग्रीक भाषा में नेक्रोफीलिया का अर्थ होता है मृत लोगों के साथ यौन संबंध बनाकर सुख लेना. इस बीमारी के अब तक कई मामले भी सामने आ चुके है. जिसमें कुछ लोग कब्र से निकाल कर मृत लड़कियों के साथ यौन संबंध बनाते है. जिसके डर से लोग अपनी मृत बेटियों की कब्र पर ताले लगा रहे हैं ताकि मरने के बाद उनकी बेटी के शरीर की दुर्गति ना हो सके.
इन नामों से पुकारा गया
नेक्रोफिलिया को अन्य भी कई नामों से पुकारा जाता है. इसे नेक्रोफिलिज्म, नेक्रोलाग्निया, नेक्रोकाइटस, नेक्रोक्लेसिस और थानाटोफिलिया भी कहा गया है. नेक्रोफीलिया एक बेहद गंभीर किस्म ममानसिक बीमारी कही जा सकती है क्योंकि इसमें शव के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा में मरीज किसी की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करता है.
यौन संबंध बनाने की इच्छा
यानी अगर किसी मरीज की शव के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा हो रही है और उसे शव ना मिले तो वो किसी की हत्या करके उसके शव के साथ यौन संबंध बनाने का काम भी कर सकता है. आंकड़े देखने के बाद मनोचिकित्सकों का कहना है कि ये गंभीर बीमारी महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा देखी गई है. नेक्रोफीलिया बीमारी का पहला मामला 1948 में कैलिफोर्नियां में मिला था. इसका मरीज करीब 50 महिलाओं की हत्या करके उनके शव के साथ यौन संबंध बना चुका था.
ये भी पढ़ें- क्यों इंसान जानवर के साथ यौन संबंध बनाता है? जानिए इसके पीछे की वजह
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.