प्यार बड़ा ही खूबसूरत होता है. वहीं इश्क में डूबे इंसान की नजरों से उसकी मोहब्बत को देखोगे तो वो खूबसूरत ही लगती है. ऐसा कहा जाता है कि जिस तरह हीरे की पहचान जौहरी को होती है, वैसे ही इश्क करने वाले ही हुस्न को सही से पहचानते हैं. अगर आदमी इश्क में हो तो उसकी मोहब्बत उसे दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की लगती है. जिसके लिए वो कुछ भी गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं. उसे सामने वाले में लाख बुराइयां होने के बाद भी उसमें कोई बुराई नजर नहीं आती है. वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों पसंदीदा औरत का कॉन्सेप्ट काफी ट्रेंड चल रहा है.
कमियां नजरअंदाज
कई कपल एक-दूसरे की कई खामियों या कमियों को नजरअंदाज करते हैं, वे सिर्फ अपने पार्टनर की अच्छी बातों और खूबियों को ही नोटिस करते हैं. यह तरीका दोनों को एक-दूसरे के प्रति पॉजिटिव बनाता है. दो लोग एक-दूसरे के प्यार में होते हैं तो वे अपने पार्टनर की पॉजिटिव चीजों को ही देखते हैं. जब भी आप किसी के प्यार में होते हैं तो आपका पूरा ध्यान अपने पार्टनर पर ही केंद्रित हो जाता है.
हार्मोनल चेंजेस
हमारे शरीर में बहुत से हार्मोनल चेंजेस होते रहते हैं. इन्हीं में से एक है लव हार्मोन. जब भी आप अपने पार्टनर को देखते हैं तो उन्हें देखकर आपके मन में एक संतुष्टि और अलग सी खुशी मिलती है. एक ऐसा डोपामाइन और ऑक्सीटोसिन हार्मोन्स की वजह से होता है. हम अपने पार्टनर को देखते हैं तो शरीर इन दोनों हार्मोन्स को रिलीज करता है.
बदलाव
शरीर में डोपामाइन और ऑक्सीटोसिन हार्मोन्स के रिलीज होते ही व्यक्ति अपने पार्टनर के प्रति और भी ज्यादा आकर्षित होने लगता है और जैसे-जैसे हार्मोन्स का स्तर बढ़ता है, हमें पार्टनर की हर चीज अच्छी लगने लगती है और उससे गहरा जुड़ाव महसूस होना शुरू हो जाता है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि यह हार्मोन सिर्फ पार्टनर को देखकर ही रिलीज हो, अपने माता-पिता, दोस्तों, परिवार के सदस्यों व बच्चों को देखकर भी ये हार्मोन्स रिलीज होते हैं, जिससे हमें एक अजीब सी खुशी का अहसास होता है और हम उनके प्रति भावनात्मक हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Relationship में आते ही क्यों मोटी हो जाती हैं लड़कियां, जानिए इसके पीछे की वजह
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.