कुछ मर्दों की क्यों होती है महिलाओं जैसी आवाज ? यहां जानिए साइंटिफिक रीजन

Men Voice like Women: कुछ मर्दों की आवाज महिलाओं जैसी पतली होती है. उनका शरीर भले ही सुडौल हो लेकिन आवाज बिल्कुल उनकी पर्सनालिटी से अलग होती है.

Men Voice like Women: कुछ मर्दों की आवाज महिलाओं जैसी पतली होती है. उनका शरीर भले ही सुडौल हो लेकिन आवाज बिल्कुल उनकी पर्सनालिटी से अलग होती है.

author-image
Neha Singh
New Update
Men Voice

Men Voice

Men Voice like Women: ऐसा माना जाता है कि अधिकतर महिलाओं को हैवी वॉइस वाले लड़के पसंद आते हैं. तो सबसे पहले ये जानते हैं आखिर क्यों मर्दाना आवाज को आकर्षण की लॉ बुक में ज्यादा अच्छा माना जाता है?  इसका साइंटिफिक कारण ये है कि ऐसे फीचर्स ज्यादा बेहतर टेस्टोस्टेरोन लेवल और फिजिकल ताकत को दिखाते हैं. लेकिन कुछ मर्दों की आवाज महिलाओं जैसी पतली होती है. उनका शरीर भले ही सुडौल हो लेकिन आवाज बिल्कुल उनकी पर्सनालिटी से अलग होती है. जब भी हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो सबसे पहले हमें उसकी आवाज ही प्रभावित करती है. कई बार जब हम फोन पर या सामने से एकदम किसी की आवाज सुनते हैं तो समझ नहीं पाते कि ये पुरुष है या महिला. आइए जानते हैं इसके पीछे का साइंटिफिक रीजन. 

स्वरतंत्र की संरचना में बदलाव

Advertisment

इंसान की आवाज उसकी उम्र के हिसाब से बदलती है. बचपन में महिला-पुरुष की आवाज में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होता है. लेकिन बड़े होने पर दोनों की आवाज में बहुत अंतर आ जाता है. महिलाओं की आवाज मधुर तो महिलाओं की आवाज पतली हो जाती है. ऐसा इंसानों के स्वरतंत्र (larysx) की संरचना में बदलाव आने के कारण होता है. उम्र के साथ लोगों का  वोकल कॉर्ड्स बदलता है. 

महिलाओं की आवाज में क्यों होता बदलाव?

उम्र के साथ महिलाओं में वोकल कॉर्ड्स 28 से 30 फीसदी पतला हो जाता है. इसकी वजह से उनकी आवाज भी पतली हो जाती है. वहीं पुरुषों में वोकल कॉर्डस (vocal cords) में बदलाव के कारण उनकी आवाज भारी हो जाती है. 

कुछ मर्दों की आवाज क्यों होती है पतली

जिन मर्दों की आवाज महिलाओं जैसी पतली होती है उनके पीछे वोकल कॉर्डस ही जिम्मेदार होते हैं. कभी-कभी हार्मोंनल चेंजेस के चलते पुरुषों के वोकल कॉर्ड्स महिलाओं की तरह पतला हो जाता है, जिससे उनकी आवाज भी पतली हो जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Irregular Periods: तुरंत पीरियड लाने के लिए खाली पेट पानी में मिलाकर पिएं ये 3 चीजें

latest-news lifestyle News In Hindi Men Voice Women Voice Why do some men sound like women vocal cords
Advertisment