कितनी भी सुंदर हो बीवी फिर भी पराई स्त्री पर क्यों फिसल जाते हैं मर्द? वजह कर देगी हैरान

Relationship Tips in Hindi: ऐसा बिल्कुन संभव नहीं है कि शादी के बाद कोई भी मर्द या महिला इस बात के लिए प्रतिबंधित हो जाएं कि वो अपने साथी के अलावा न तो किसी को देखेंगे और न ही बात करेंगे.

Relationship Tips in Hindi: ऐसा बिल्कुन संभव नहीं है कि शादी के बाद कोई भी मर्द या महिला इस बात के लिए प्रतिबंधित हो जाएं कि वो अपने साथी के अलावा न तो किसी को देखेंगे और न ही बात करेंगे.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
extramarital affair

extramarital affair

Relationship Tips in Hindi: कोई भी व्यक्ति किसी के प्रति भी आकर्षित हो सकता है. इस आकर्षण पर किसी का जोर नहीं चलता है. कई बार देखा जाता है कि शादीशुदा होने के बाद भी मर्दों को पराई स्त्री अच्छी लगने लगती है. जिसको भी इसके बारे मे पता चलता है तो उसके मन में ये सवाल जरूर आता है कि आखिरकार ऐसा क्यों होता है. हालांकि ऐसा बिल्कुन संभव नहीं है कि शादी के बाद कोई भी मर्द या महिला इस बात के लिए प्रतिबंधित हो जाएं कि वो अपने साथी के अलावा न तो किसी को देखेंगे और न ही बात करेंगे. अगर आप किसी को देखकर उसकी तारीफ करते हैं या फिर बात करते हैं तो ये गलत नहीं है. लेकिन किसी की तरफ आकर्षण होना एक अलग ही चीज होती है. इससे उस इंसान की शादीशुदा जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो सकती है. आखिर शादीशुदा मर्दों को क्यों अच्छी लगती है पराई स्त्री? या शादीशुदा आदमी दूसरी औरत की तरफ क्यों आकर्षित होता है? आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है. 

sexual satisfaction न मिलने पर

Advertisment

अक्सर extramarital affair होने या फिर शादीशुदा होने के बाद भी किसी अन्य महिला की तरफ पुरुष के आकर्षित होने की सबसे बड़ी वजह होती है सेक्सुअल सेटिस्फेशन न मिलना. ये सबसे बड़ा कारण हो सकता है कि आपका साथी आपके अलावा किसी और के प्रति आकर्ष‍ित हो रहा हो.

बच्चे होने के बाद रोमांस की कमी 

मां-बाप बनने के बाद जीवन में एक बहुत बड़ा बदलाव आता है. ये एक ऐसा समय होता है जब महिला का पूरा ध्यान उसके नवजात पर होता है. ऐसे में रिश्ते में रोमांस की कमी या पति को ज्यादा वक्त न दे पाने की वजह से कई बार पुरुष अन्य स्त्री के प्रति आकर्षित हो जाते हैं. 

जल्दी शादी होना 

कई बार देखा जाता है कि पुरुष घरवालों के दवाब में जल्दी या कम उम्र में शादी कर लेते हैं तब उनके ऊपर कई सारी जिम्मेदारियां आ जाती हैं. ऐसे में कई बार ऐसा महसूस करते हैं कि उन्होंने जीवन में अभी बहुत सारा एडवेंचर मिस कर दिया है तब वो बाहर किसी और महिला का साथ ढूंढने लगते हैं. ताकि वो अपनी जिंदगी के मिसिंग सारी ख्वाहिशों को पूरा कर सकें. 

अचानक से मन हट जाना 

शादी के बाद कई बार मर्दों का अचानक से अपनी पत्नी से मन हट जाता है. हालांकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. जैसे पार्टनर का बात-बात पर झगड़ा करने, चीजों में कमी निकालने की वजह से भी ऐसा होता है. ऐसे में पुरुष बाहर जाकर extramarital affair कर लेते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मर्द किस उम्र तक औरतों को बना सकते हैं मां? जानिए पुरुषों की बच्चा पैदा करने की क्षमता

relationship extramarital affairs reasons for extramarital affairs Extramarital Affair Relationship Tips in hindi husband wife Couple women sex life Sex Life extramarital affairs law sexual satisfaction
Advertisment