मर्द किस उम्र तक औरतों को बना सकते हैं मां? जानिए पुरुषों की बच्चा पैदा करने की क्षमता

Male fertility: स्वस्थ बच्चे को पैदा होने के लिए स्पर्म (sperm) का हेल्दी होना सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर किसी पुरुष के स्पर्म खराब क्वलिटी का है तो fertilization सही नहीं हो पाता है.

Male fertility: स्वस्थ बच्चे को पैदा होने के लिए स्पर्म (sperm) का हेल्दी होना सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर किसी पुरुष के स्पर्म खराब क्वलिटी का है तो fertilization सही नहीं हो पाता है.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-12-02 at 13.47.04_4fc1b10d

Male fertility

Male fertility: भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग उम्र से पहले ही अपनी क्षमताएं खोते जा रहे हैं. कोई अपनी उम्र से बढ़ा दिखने लगता है तो किसी की सेहत जवाब दे जाती है. ऐसे में अगर कोई बच्चे की प्लानिंग कर रहा है तो उनके सामने भी तमाम चुनौतियां रहती हैं. क्योंकि स्वस्थ बच्चे को पैदा होने के लिए स्पर्म (sperm) का हेल्दी होना सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर किसी पुरुष के स्पर्म खराब क्वलिटी का है तो fertilization सही नहीं हो पाता है. अगर आप पुरुष हैं तो कई बार आपके दिमाग में एक सवाल जरूर होता होगा कि आखिरकार मर्द किस उम्र तक औरतों को बना सकते हैं मां? या फिर पुरुष का स्पर्म कितना होना चाहिए जिससे महिला प्रेग्नेंट हो सके? शुक्राणु किस उम्र तक बनते हैं? एक पुरुष कितने बच्चे पैदा कर सकता है? आपके इन सवालों के जवाब आज हम आपको देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. 

Advertisment

 4 करोड़ से अधिक जन्मों पर हुआ सर्वे 

हाल में अमेरिका में पुरुषों की बच्चा पैदा करने की क्षमता को लेकर एक सर्वे किया गया. इसमें कई रोचक जानकारियां सामने निकल कर आईं.  ये सर्वे 4 करोड़ से अधिक जन्मों पर हुआ. इसमें पता चला कि 1975 में ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों की औसत आयु 28.6 वर्ष हुआ करती थी. जोकि बाद में 2022 में बढ़कर 33.7 वर्ष दर्ज की गई. यानि इससे साफ पता चलता है कि पुरुषों की बच्चा पैदा करने की क्षमता बढ़ रही है. 

किस उम्र तक बच्चे पैदा कर सकते हैं मर्द?

शोध में जो जानकारी सामने निकल आई उसे जानकर पुरुष जरूर खुश हो जाएंगे. सर्वे के मुताबिक कोई भी मर्द महिलाओं को बुढ़ापे तक प्रेग्नेंट कर सकता है.  यानि पुरुषों की बच्चा पैदा करने की क्षमता उम्र बढ़ने के बाद भी रहती है. कम्र उम्र में मर्दों में शुक्राणु (sperm) अच्छी मात्रा में होते हैं.  जबकि 40 की उम्र होने के बाद शुक्राणु की गुणवत्ता में कमी आने लगती है.  

शुक्राणु किस उम्र तक बनते हैं?

यूं तो पुरुषों में शुक्राणु बनने की क्षमता अलग-अलग होती है. लेकिन जो मर्द 45 वर्ष से ज्यादा हो जाते हैं उनमें पिता बनने की  क्षमता पहले से कम होती जाती है. रिसर्च की मानें तो 45 की उम्र पार करने के बाद किसी भी  महिला-पुरुषों में गर्भपात (Abortion in men and women)का खतरा 43% बढ़ जाता है. यानि कोई भी पुरुष किसी भी महिला को 45 वर्ष से तक आराम से प्रेग्नेंट कर सकते हैं. इससे अधिक आयु के पुरुष (52.9%) महिलाओं को ही प्रेग्नेंट कर पाते हैं. 

पुरुष कितने वर्ष तक बच्चा पैदा कर सकते हैं?

अमेरिकन सोसायटी फॉर रिप्रोडक्टिव मेडिसिन ने भी पुरुषों के पिता बनने की उम्र पर एक शोध किया. इसके अनुसार पुरुषों को 40 साल पूरा करने से पहले ही पिता बनने का प्लान कर लेना चाहिए. क्योंकि मर्दों में 30 की उम्र होने के बाद प्रति वर्ष टेस्‍टोस्‍टेरोन का लेवल 1 फीसदी कम होता जाता है.  

किस उम्र तक महिला को प्रेग्नेंट करते हैं पुरुष ?

चिकित्सकों के अनुसार मर्दों में 70 वर्ष से अधिक उम्र तक शुक्राणु बनते हैं. लेकिन उम्र बढ़ने की वजह से शुक्राणु की गुणवत्ता कम (low sperm quality) होती जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Health: बाजरे की रोटी खाने वाले हो जाएं सावधान, इन लोगों की सेहत के लिए हानिकारक

increase sperm count by food increase male fertility how to increase sperm count low sperm problem male fertility sleep and male fertility स्पर्म बढ़ाने की मेडिसिन स्पर्म बढ़ाने के घरेलू उपाय What should a man do to make a woman pregnant पुरुषों महिला को प्रेग्नेंट करने के लिए क्या करे पुरुषों की बच्चा पैदा करने की क्षमता
      
Advertisment