Lip Kiss करते टाइम क्यों लड़कियां करती है आंख बंद, जानिए इसके पीछे की सच्चाई

अक्सर आपने देखा होगा कि लिप किस करते टाइम लड़कियां अपनी आंखें बंद कर लेती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की सच्चाई क्या है. आइए आपको बताते है.

अक्सर आपने देखा होगा कि लिप किस करते टाइम लड़कियां अपनी आंखें बंद कर लेती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की सच्चाई क्या है. आइए आपको बताते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Lip Kiss

Lip Kiss Photograph: (Freepik AI)

प्यार का इजहार करने का एक अच्छा तरीका किस माना जाता है. यह कपल के बीच दूरियों को कम करता है. इसके साथ ही उन्हें करीब लेकर आता है. चाहें फिल्में हो या फिर रियल लाइफ अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी लड़का लड़की को लिप किस करता है, तो वो अपनी आंखें बंद कर लेती है, लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं. आइए आपको बताते है. 

Advertisment

इन चीजों पर देते है ध्यान

जब हम किसी को किस करते हैं, तो आंखें खुद-ब-खुद इसलिए बंद हो जाती हैं क्योंकि हमारा दिमाग सिर्फ किस पर फोकस करने की कोशिश करता है. इस दौरान हम Kiss से जुड़े दूसरे एहसासों, जैसे कि फिजिकल टच, टेस्ट और महक पर ज्यादा ध्यान दे पाते हैं और यही बात किस को और ज्यादा मजेदार बनाती है. जब हम अपनी आंखें बंद करके किस करते हैं, तो हम पूरी तरह से उस पल में खो जाते हैं और अपने पार्टनर के करीब महसूस करते हैं.

वैज्ञानिकों का खुलासा

वैज्ञानिकों ने बताया कि "सेंस ऑफ टच” एक दूसरे के बहुत ज्यादा पास होने की फीलिंग को जाग्रत करती है. लिप किस करते समय आंखे बंद कर पार्टनर्स एक दूसरे में पूरी तरह डूब जाते हैं . जबकि आंखे खुली रहे तो बाहरी चीजे ध्यान को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं. किस करते हुए लोग अपने पार्टनर को सुरक्षा और पूरे साथ का अहसास दिलाना चाहते हैं. 

टच को उतनी गहराई से महसूस

किस करते समय हमारी आंखें बंद क्यों हो जाती हैं, इसके पीछे एक दिलचस्प वैज्ञानिक कारण भी छिपा है. साइकोलोजिस्ट पोली डाल्टन और सैंड्रा मर्फी (2016) द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि जब हम किसी चीज को देखते हुए टच करते हैं, तो हम उस टच को उतनी गहराई से महसूस नहीं कर पाते. यानी, हमारी आंखें और स्किन एक साथ मिलकर काम नहीं कर पाते. ऐसा लड़कियां इसलिए करती है ताकि वह ज्यादा फील कर पाएं. वह चाहती हैं कि वह एहसास से कनेक्शन बनाएं. इसके अलावा Eye Contact Awkward बना सकता है. वहीं  माइंड डिस्ट्रक्शन  कम होता है. 

ये भी पढ़ें- Dead Body के साथ ही नहीं बल्कि Periods में भी महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाते हैं अघोरी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi लाइफस्टाइल न्यूज इन हिंदी lip kiss benefits लाइफस्टाइल न्यूज Kiss facts why people close their eyes during the kiss
      
Advertisment