कार और बाइक के पीछे क्यों दौड़ने लगते हैं कुत्ते? डरने की जगह अपनाएं ये टिप्स

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी आप सड़क के किनारे से बाइक या फिर गाड़ी से जाते हैं तो कुत्ते अचानक  से आपकी गाड़ी या फिर बाइक के पीछे भौंकने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है.

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी आप सड़क के किनारे से बाइक या फिर गाड़ी से जाते हैं तो कुत्ते अचानक  से आपकी गाड़ी या फिर बाइक के पीछे भौंकने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
dogs (1)

Dogs Photograph: (Freepik)

कई बार कुत्ते सड़क पर चलती हुई कार या फिर बाइक के पीछे तेजी से भागने लगते हैं. वहीं कुत्ते कार या बाइक का पीछा कभी-कभी कुछ किलोमीटर तक करते रहते हैं. जिससे  सड़क से गुजरने वाले बाइक या कार सवार परेशान हो जाते  हैं. यह अनुभव वाकई किसी भी इंसान को डराने या फिर किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. ऐसे में अक्सर आपके मन में ये सवाल उठते होंगे कि आखिर ऐसा होता क्यों है और कुत्ते ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

क्यों दौड़ते हैं कुत्ते 

साइंस के मुताबिक कुत्तों के इस व्यवहार के पीछे कोई इंसान नहीं बल्कि गाड़ी का टायर होता है. दरअसल, कुत्तों की सूंघने की क्षमता इंसान की तुलना में बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में गाड़ी के टायर से जब दूसरे कुत्तों को गंध आती है तो कुत्ते आक्रमक होक पीछा करना शुरू कर देते हैं. 

इलाके को लेकर 

दरअसल, कुत्तों के सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है. इसके अलावा कुत्ते अक्सर अपने इलाके को लेकर काफी संवेदनशील होताे हैं. वो जिस जगह रहते हैं उस इलाके को अपना मानने लगते हैं. ऐसे में जब भी कोई अजनबी वाहन उनके इलाके से होकर जाता है, तो वो उसे चोर समझ लेते हैं और उसपर भौंकने लग जाते हैं. 

पेशाब की गंध

वहीं अगर आपने कभी अपने कुत्ते को घूमाते हुए यह महसूस किया होगा कि ज्यादातक कुत्ते वाहनों के टायर्स या खंभों पर ही पेशाब करते हैं. ऐसे में जब आपकी गाड़ी किसी दूसरे इलाके में पहुंचती है, तो वहां के कुत्तों को दूसरे कुत्ते की गंध आ जाती है. बस यही गंध सूंघकर कुत्ते आपकी गाड़ी के पीछे भागना शुरू कर देते हैं. 

ऐसे में क्या करें 

इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए बिना घबराकर वाहन की स्पीड बढ़ाने की गलती ना करें. ऐसा करने से आपकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ सकता है और आपको चोट लग सकती है. वहीं अक्सर यह देखा गया है कि कुत्ते 100 या फिर 200 मीटर भागने के बाद रुक जाते है, आपको भी अपनी गाडी की स्पीड कम कर देनी चाहिए. आप देखेंगे कि कुत्ते अपने आप ही भागना रुक गए हैं.

वहीं अगर संभव हो तो इस स्थिति में घर से बाहन निकलने के लिए गाड़ी को धीरे से रोककर कुछ सेकंड बिना हिले-डुले रुके रहें. 

इस तरह की स्थिति से निपटने का एक तरीका यह भी हो सकता है कि आप उस एरिया के कुत्तों के साथ घुल-मिल जाएं, ताकि वे आपके वाहन को पहचानने लगें.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल को हुई थी ये बीमारी, इस वजह से होना पड़ा था अस्पताल में भर्ती, ऐसे करें इससे बचाव

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

आवारा कुत्ते Why dogs Bark And Run Vehicles आखिर क्यों करते हैं कुत्ते गाड़ी का पीछा Dog Chasing Bike And Cars General Knowledge Dog lifestyle News In Hindi
Advertisment