Fashion News In Hindi:फैशन समय के साथ बदलता रहता है, लेकिन कूल और स्टाइलिश दिखने के लिए जींस यंगस्टर्स की हमेशा पहली पसंद रहती है. लोकल बाजार से लेकर ऑनलाइन साइट पर आपको लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग डिजाइन के जींस ऑप्शन मिल जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी एक चीज पर ध्यान दिया है, लड़कियों के जींस (Women's Jeans)की पॉकेट (Pockets) लड़कों की जींस की अपेक्षा काफी छोटी होती है. ऐसा कई बार देखने को मिल जाता है कि लड़कियों के जींस की पॉकेट इतनी छोटी होती हैं कि उसमें मोबाइल तक नहीं जाता इसलिए ही आपने देखा होगा लड़कियों जब मोबाइल पॉकेट में रखती हैं तो वह आधा बाहर निकला रहता है. लड़कियों की जींस की पॉकेट छोटी क्यों होती है? इसके पीछे कई अलग-अलग वजह हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में.
पुरुषों की जींस की जेब क्यों बड़ी होती हैं?
जींस को अमेरिका में मजदूर वर्ग के लिए बनाया गया था. क्योंकि काम करने की वजह से उनके कपड़े जल्दी फट जाते थे, लेकिन जींस लंबे समय तक चलती थी. उस समय अधिकांश महिलाएं घर पर रहती थी और पुरुष बाहर जाकर काम करते थे. मजदूरी करने के लिए पुरुषों को अपने औजार और अन्य सामान रखने के लिए बड़ी जेबों की जरूरत होती थी, इसलिए उनकी जींस में गहरी जेबें बनाई गईं.
महिलाओं की पॉकेट का रोचक है इतिहास
ऐसा बताया जाता है कि 1790 के दशक में महिलाओं के कपड़े बेहद टाइट बनाए जाते थे. उन दिनों उनके कपड़ों में पॉकेट नहीं होती थी. लेकिन समय बदला और 1800 शताब्दी में महिलाओं ने पर्स रखना शुरू किया. उन दिनों उसे रेटिक्यूल (Reticules) के नाम से जाना जाता था. महिलाएं उसमें रूमाल और सिक्के रखा करती थीं. इसके बाद 20वीं सदी के पहले दशक में महिलाओं ने पैंट पहनना शुरू किया और उसमें पॉकेट आने लगी. तब तक दुनिया में हैंडबैग चलन में आ गया. ऐसे में जेबों का आकार कम होता गया.
फैशन डिजाइनर से जानिए जवाब
फैशन डिजाइनर एमिली केलर ने एक बातचीत में इस बारे में बताया था कि आजकल महिलाओं की जींस शरीर से बिल्कुल चिपकी हुई होती है. ऐसे में अगर महिलाओं की जेब लंबी बनाई जाती है तो फिर वो दिखने में अच्छी नहीं लगेंगी. अगर महिलाएं जेब में कुछ रखे हुए होंगी तो वो चीजें उनकी जांघों पर नजर आएंगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Hot Body Shape और लंबा दिखने के लिए छोटे कद वाली लड़कियां पहनें ऐसी जींस