Jeans for short height girls: हर किसी की पर्सनालिटी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होती है. ऐसे में स्टाइलिश और परफेक्ट दिखने के लिए अपने कद और वजन के हिसाब के ड्रेस पहनना बहुत जरूरी होता है. अगर आपकी हाइट कम है तो भी आप अपने ड्रेसिंग सेंस के जरिए लंबा दिख सकती हैं. यूं तो बाजार में जींस के कई सारे ऑप्शन मौजूद रहते हैं. लेकिन बस हमें इतना समझ होना जरूरी होता है कि कैसे हम जींस को स्टाइल करें कि हम अपनी हाइट से लंबा दिख सके. पतली और छोटे कद की लड़कियों को हमेशा अपनी हाइट की वजह से कपड़े सिलेक्ट करने में दिक्कत होती है. आइए जानते हैं कैसे करें इस परेशानी को दूर.
जींस में लंबा दिखने के लिए फॉलो करें यें टिप्स
लॉन्ग लेग्ड जींस (long legged jeans)
बाजार से हमेशा जींस खरीदते वक्त एक बात का ख्याल रखें कि वह आपकी वेस्ट पर अच्छे से फिट हो. इसके साथ ही वो आपके हिप्स और थाई एरिया पर भी अच्छे से फिट हो रही हो. अगर आप बाजार से लॉन्ग लेग्ड जींस लेकर आई हैं और उसकी लेंथ ज्यादा है तो उसे टेलर से थोड़ा कटवा कर रही पहनें. इससे आपकी हाइट ज्यादा दिखेगी. जींस के साथ हील्स पहनने की कोशिश करें.
हाई वेस्ट जीन्स (high waist jeans)
अगर आपकी हाइट कम है तो आप हाई वेस्ट जीन्स भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें लॉन्ग बॉटम हाफ का इल्यूजन होता है. जिससे हाइट ज्यादा दिखती है. इसके साथ ही हाई वेस्ट जीन्स में टमी पर अच्छे से फिट हो जाती है. इससे आपके कर्व्स और बट अच्छे से कवर हो जाते हैं.
स्किनी जीन्स (skinny jeans)
जिन लड़कियों की हाइट कम है उन्हें स्किनी जींस जरूर ट्राई करनी चाहिए. ये जींस ऊपर से लेकर नीचे तक एकदम फिटिंग में आती है. इसमें कर्व्स अच्छी तरह से दिखते हैं. जिसकी वजह से आपकी हाइट लंबी दिखती है. इसके अलावा आपकी हाइट कम है तो भी आप ट्रेंडी स्ट्रेट जीन्स (straight legged jeans) ट्राई कर सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: नकली चीनी ! दूध-पनीर के बाद अब बाजार में बिक रही Plastic sugar, ऐसे करें मिनटों में पहचान