हॉलीवुड फिल्मों में गोरे मर्दों की ये चीज देखकर एशियाई महिला शादी के लिए हो रहीं बेताब

What attract woman most in man: व्हाइट देशों के पुरुषों के प्रति हॉलीवुड की फिल्मों ने भी काफी आकर्षण पैदा किया है. एशियाई महिलाओं में दिनों उन्हें लेकर काफी दीवानगी देखी जा रही है.

What attract woman most in man: व्हाइट देशों के पुरुषों के प्रति हॉलीवुड की फिल्मों ने भी काफी आकर्षण पैदा किया है. एशियाई महिलाओं में दिनों उन्हें लेकर काफी दीवानगी देखी जा रही है.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
WhatsApp Image 2024-12-06 at 2.45.04 PM

Asian women

What attract woman most in man: पुरुषों की कुछ आदतें महिलाओं को बेहद पसंद आती हैं. उनकी इन्हीं खूबियों को देखकर ही महिलाएं अपने लिए जीवनसाथी का चुनाव करती हैं. इन दिनों एशियाई महिलाओं को इन दिनों गोरे मर्द बेहद पसंद आ रहे हैं. हॉलीवुड फिल्मों में उनकी एक खूबी देखकर महिलाएं उनसे शादी करने के लिए बेताब नजर आ रही हैं. व्हाइट देशों के पुरुषों के प्रति हॉलीवुड की फिल्मों ने भी काफी आकर्षण पैदा किया है. एशियाई महिलाओं में दिनों उन्हें लेकर काफी दीवानगी देखी जा रही है. 2023 में कोरिया की करीब 1386 महिलाओं ने अमेरिकी पुरुषों से शादी की.  करीब 920 ने चीनी पुरुषों को चुना. वहीं अगर इटली, जर्मनी, यूके, फ्रांस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मर्दों से 830 महिलाओं ने शादी की.ऐसा क्यों हो रहा है और क्या है वो खूबी आइए जानते हैं इसके बारे में. 

आंकड़े कर देंगे हैरान

Advertisment

एक आंकड़े के मुताबिक, करीब 42 फीसदी कोरियाई महिलाएं शादी को जीवन के लिए जरूर नहीं मानती हैं. लेकिन वहीं साल 2021 में 4117, 2022 में 4659 और 2023 में 5007 महिलाओं ने विदेशी पुरुषों संग शादी की. एक तरफ जापानी पुरुष शादी के लिए चीन और फिलिपिंस को तरजीह देते हैं, जबकि जापानी महिलाएं अमेरिकी और ब्रिटिश को. 

गोरे मर्दों की तरफ क्यों आकर्षित हो रहीं महिलाएं

जापानी महिलाएं शादी के लिए अमेरिकी या ब्रिटिश के पुरुषों को इसलिए तलाशती हैं क्योंकि उन्हें पितृसत्ता से आजादी मिले. इसी देश में शादीशुदा महिलाओं से अपेक्षा की जाती है कि वह  इसी देश में शादीशुदा महिलाओं से अपेक्षा की जाती है कि वह घर के कामकाज करें और बच्चे पैदा करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: असुरक्षित यौन संबंध बनाने वाले हो जाएं सावधान, WHO ने दी चेतावनी, नहीं तो हो जाएगी ये घातक बीमारी

British american What girls find most attractive in men What attracts a woman to a man sexually महिला को पुरुष में सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है औरतों को मर्दों में क्या पसंद होता है Asian women
Advertisment