यौन संबंध बनाने वाले हो जाएं सावधान, WHO ने दी चेतावनी, इस बीमारी का बढ़ रहा खतरा

Sexually transmitted disease: महिलाओं और पुरुषों में सेक्शुअल ट्रांसमिटेड डिजीज़ यानी यौन रोगों के लक्षण अलग-अलग होते हैं. इसके संकेत दिखने पर तुरंत सावधान हो जाना चाहिए.

Sexually transmitted disease: महिलाओं और पुरुषों में सेक्शुअल ट्रांसमिटेड डिजीज़ यानी यौन रोगों के लक्षण अलग-अलग होते हैं. इसके संकेत दिखने पर तुरंत सावधान हो जाना चाहिए.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
Sexually transmitted disease: विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल दुनियाभर में यौन संचारित रोग यानि सेक्शुअल ट्रांसफिटेड इंफेक्शन  (sexually transmitted infection) से 10 लाख से भी ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे हैं. अमेरिका

Sexually transmitted disease

Sexually transmitted disease: विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर साल दुनियाभर में यौन संचारित रोग यानि सेक्शुअल ट्रांसफिटेड इंफेक्शन  (sexually transmitted infection) से 10 लाख से भी ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे हैं. अमेरिका में unsafe sexual relationship की वजह तकरीबन 6.5 करोड़ से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में हैं. भारत की बात करें तो यहां हर साल 3 करोड़ से लेकर 3.5 करोड़ लोग ग्रसित होते हैं.  ऐसे में अगर आप भी असुरक्षित यौन संबंध बनाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए. नहीं तो बेहद घातक बीमारी की चपेट में आप आ सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से. 

Advertisment

पहले जानिए क्या है एसटीडी?

महिलाओं और पुरुषों में सेक्शुअल ट्रांसमिटेड डिजीज़ यानी यौन रोगों के लक्षण अलग-अलग होते हैं. एसटीडी (Sexually transmitted disease) यौन संबंधों के दौरान होने वाले संक्रमण से होती है. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में यह बीमारी बहुत जल्दी फैल जाती है. इसके संकेत दिखने पर तुरंत सावधान हो जाना चाहिए. 

मर्दों में दिखते ये लक्षण 

एसटीडी होने पर पुरुषों को यूरिन पास करते समय दर्द महसूस हो सकता है. इसके अलावा प्राइवेट पार्ट में सूजन, दाने या फिर खुजली हो सकती है.  testicles में घाव या चकते होना भी इसके संकेत हैं.  गानरीअ और क्लैमाइडिया जैसे बैक्टीरिया के कॉन्टेक्ट में आने की वजह से कई और बीमारियां हो सकती हैं. 

महिलाओं में दिखते ये लक्षण

एसटीडी होने पर महिलाओं में भी यूरिन पास करते समय दर्द या जलन महसूस हो सकती है. इसके अलावा फिजिकल रिलेशन बनाते समय दर्द, जलन होती है. इसके अलावा प्राइवेट पार्ट के आसपास  घाव, चकते और दाने दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. 

भारत में सबसे ज्यादा फैलती ये बीमारी 

भारत में सबसे ज्यादा ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) इंफेक्शन फैलता है. यह संक्रमण त्वचा से त्वचा के स्पर्श से फैलता है.  सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि यह यह संक्रमण भी सौ से ज्यादा तरह का हो सकता है. इनमें से भी 40 तरह का वीएचवी यौन संबंधों (sexual relations)के दौरान फैलता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में किस महीने तक शारीरिक संबंध बनाना सेफ? जानिए बच्चे पर क्या पड़ता है असर

Sexually Transmitted Diseases causes Sexually Transmitted Diseases treatment Sexually Transmitted Diseases symptoms Sexually transmitted diseases sexually transmitted diseases list and symptoms what are the top 10 sexually transmitted diseases Sexual relation is Sexually Transmitted Diseases curable Sexually Transmitted Diseases types
Advertisment