किसे नहीं खाने चाहिए तिल के लड्ड? एक्सपर्ट से जानें किस बीमारी के मरीज रहें सावधान

Who should not eat sesame laddus: यूं तो तिल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आपको पता है कुछ लोगों को इसे खाने से बचना चाहिए.

Who should not eat sesame laddus: यूं तो तिल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आपको पता है कुछ लोगों को इसे खाने से बचना चाहिए.

author-image
Neha Singh
New Update
किसे नहीं खाने चाहिए तिल के लड्ड

किसे नहीं खाने चाहिए तिल के लड्ड

Who should not eat sesame laddus: मकर संक्रांति का त्योहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन तिल से बनी चीजें बनाई और खायी जाती हैं. यूं तो तिल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आपको पता है कुछ लोगों को इसे खाने से बचना चाहिए. डायटीशियन रेणुका डंग ने बताया कि कुछ ऐसी बीमारियां भी हैं, जिससे जूझ रहे लोगों को भूलकर भी तिल के लड्डू नहीं खाने चाहिए. ऐसा करने से उनकी सेहत खराब हो सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

किन लोगों को नहीं खाना चाहिए तिल के लड्डू?

डायबिटीज 

Advertisment

जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं उन्हें तिल के लड्डू नहीं खाना चाहिए. क्योंकि तिल के लड्डू में मौजूद गुड़ आपके शुगर लेवल को और बढ़ा देगी.

लो-बीपी 

जो लोग लो बीपी से परेशान रहते हैं उन्हें भी तिल के लड्डू नहीं खाने चाहिए. क्योंकि तिल के लड्डू में बीपी को कम करने के गुण होते हैं.

कमजोर पेट वाले 

कमजोर पेट वाले लोगों को भी तिल के लड्डू नहीं खाना चाहिए. क्योंकि तिल और गुड़ दोनों की तासीर गर्म होती है. उसे पचाने के लिए पेट को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. 

पीरियड्स 

जिन महिलाओं के पीरियड्स चल रहे होते हैं उन्हें भी तिल के लड्डू खाने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे उन्हें ज्यादा ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: IVF से मां बनने की आखिरी उम्र! डॉक्टर से जानें कब तक प्रोसीजर करना संभव

sesame seeds side effect til ke laddu ke nuksan क‍िन लोगों को नहीं खाना चाह‍िए त‍िल के लड्डू त‍िल के लड्डू के नुकसान किसे नहीं खाने चाहिए तिल के लड्ड
Advertisment