40 की उम्र में ढीली और लटकती त्वचा को टाइट कर देगी ये सफेद चीज, यहां जानें असरदार रेमेडी

Home remedy for skin tightening: नेशनल लाइब्रेरी और मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार 'गम का इस्तेमाल कई कॉस्मेटिक में भी किया जाता है जो हमारी त्वचा को सॉफ्ट बनाता है और स्किन डिजीज को भी बढ़ने से रोकता है.

Home remedy for skin tightening: नेशनल लाइब्रेरी और मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार 'गम का इस्तेमाल कई कॉस्मेटिक में भी किया जाता है जो हमारी त्वचा को सॉफ्ट बनाता है और स्किन डिजीज को भी बढ़ने से रोकता है.

author-image
Neha Singh
New Update
Home remedy for skin tightening

Home remedy for skin tightening

Home remedy for skin tightening: उम्र बढ़ने का असर त्वचा पर साफ नजर आने लगता है. हर महिला इसे लेकर बहुत ज्यादा परेशान रहती है. महिलाओं को चिंता रहती है कि कहीं उनकी स्किन ढीली और लटकती नजर न आए. या फिर चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस न दिखाई देने लगें. ऐसे में कई बार महिलाएं खुद को जवान बनाए रखने के लिए महिलाएं बोटॉक्स करवाती हैं. या फिर तमाम तरीके की क्रीम को लगाती हैं. लेकिन इससे उन्हें स्थायी समाधान नहीं मिलता है. ऐसे में अगर आप भी 40 की उम्र में अपनी  ढीली और लटकती त्वचा को टाइट करना चाहती हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइए जानते हैं skin tightening की असरदार रेमेडी. इसे होम्योपैथी डॉक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

Advertisment

क्या है वो सफेद चीज?

होम्योपैथी डॉक्टर राजू राम गोयल ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि एक चुटकी गोंद आपकी कई तरह की समस्याओं को दूर कर सकता है. चेहरे से दाग-धब्बे दूर करने और निखार लाने के लिए आप सफेद गोंद मोरिंगा का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

सफेद गोंद मोरिंगा क्यों है इतना खास

सफेद गोंद मोरिंगा में प्रोटीन, एमिनो एसिड एक्सफोलिएट, विटामिन सी, विटामिन ई, कैल्शियम आदि प्रचुर मात्रा में होता है. ये स्किन के हाइपरपिगमेंटेशन को दूर करते हैं. सफेद गोंद आपको किसी भी पंसारी की दुकान में आसानी से मिल जाएगा. 

कैसे करें सफेद गोंद का इस्तेमाल?

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

सफेद गोंद- 1/4 चम्मच
पानी- 1 गिलास

ऐसे बनाएं गोंद का पानी

रात को सोने से पहले एक गिलास पानी लें और उसमें एक चुटकी सफे गोंद मोरिंगा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इस रातभर पानी में भीगा रहने दें और सुबह उठकर गोंद वाले पानी को खाली पेट पिएं. डॉक्टर का कहना है कि अगर आप रोजाना इस पानी को पीते हैं तो ये चेहरे से दाग-धब्बों को कम करने में असरदार साबित होगा. साथ ही ये नुस्खा स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करेगा.

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद 

नेशनल लाइब्रेरी और मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार 'गम का इस्तेमाल कई कॉस्मेटिक में भी किया जाता है जो हमारी त्वचा को सॉफ्ट बनाता है और स्किन डिजीज को भी बढ़ने से रोकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: आलिया, शिल्‍पा, सोनम ने बच्चा होने के बाद ऐसा क्या खाया जो हो गईं तुरंत फीट, यहां जानिए सेलिब्रिटीज की डाइट

home remedy for skin tightening gond benefits for skin सफेद गोंद को चेहरे पर लगाने के फायदे chehre par nikhar lane ke liye kya kare
      
Advertisment