2024 में इन 4 टूरिस्ट प्लेस को किया गया है Google पर सबसे ज्यादा सर्च, नंबर-2 तो सबको आता है पसंद

Best Tourist Destination in 2024 : अगर आप भी नए साल में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको उन जगहों के बारे में जरूर जानना चाहिए जहां भारतीयों ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया है. आइए जानते हैं विस्तार से उन जगहों के बारे में...

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
s

Best Tourist Destination in 2024

Best Tourist Destination in 2024 : साल 2024 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, उसके बाद नए साल 2025 की शुरूआत हो जाएगा. घूमने-फिरने के शौकीन लोग साल की शुरुआत में किसी खास जगह पर नए साल का जश्न मनाते हैं. अगर आप भी नए साल में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको उन जगहों के बारे में जरूर जानना चाहिए जहां भारतीयों ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया है. हर साल की तरह इस बार भी Google ने उन जगहों के बारे में बताया है जिन्हें सबसे ज्यादा Google पर सर्च किये है. आइए जानते हैं विस्तार से उन जगहों के बारे में...

Advertisment

अजरबैजान
साल 2024 में गूगल पर सर्च की लिस्ट में पहला नाम अज़रबैजान का है. यूरोप और एशिया के समुद्र तट पर स्थित इन स्थानों को उनकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, अनूठी परंपरा और आधुनिकता के लिए जानी जाती है. इसका एक बड़ा भाग कैस्पियन सागर से घिरा है. यहां पर्यटक समुद्र तटों, जल क्रीड़ाओं और रिसॉर्ट्स का आनंद लेते हैं. साथ ही यहां की कई प्राचीन किलों और ऐतिहासिक जगहें अजरबैजान को टूरिस्ट्स का फेवरेट बनाती हैं.

बाली 
बाली इस साल गूगल पर दूसरी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली जगह रही. बेहतरीन रोमांटिक स्थलों में से एक बाली में हर साल यहां बड़ी संख्या में भारतीय आते हैं. बाली की स्थानीय कला, शिल्प और हस्तनिर्मित उत्पाद विशेष आकर्षण का केंद्र हैं. बाली काफी सस्ती जगह मानी जाती है. यहां के होटल, खाना और आने-जाने का खर्च ज्यादा नहीं होता है. बाली में घूमने के लिए एक नहीं कई सारी चीजें हैं.

जॉर्जिया 
पूर्वी यूरोप में स्थित जॉर्जिया बेहद खूबसूरत है. यह अपनी प्राकृतिक प्रकृति, ऐतिहासिक स्मारकों, संस्कृति और साहसिक गतिविधियों के लिए अमेरिका में प्रसिद्ध है. इस साल इसे गूगल पर खूब सर्च किया गया. ट्रैकिंग, पर्वतारोहण और स्कीइंग के शौकीनों के लिए यह जगह सबसे खास है. यहां काकेशस पर्वत की बेहद खूबसूरत झलक देखने को मिलती है. अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में यह जगह पर्यटकों के लिए बेहतरीन मानी जाती है.

मलेशिया 
साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले जगह में मलेशिया भी शामिल है. इसे जगह को बजट फ्रेंडली देश माना जाता है. यह स्थान भारतीय पर्यटकों में काफी प्रसिद्ध है. यह डेस्टिनेशन अपनी बेहतरीन नाइटलाइफ़ के लिए फेमस है. 

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
google search google search year 2024 top google searches today
      
Advertisment