गमले में कौन से पौधे नहीं लगाने चाहिए? मेहनत के बाद भी नहीं आएंगे फल-फूल

Gardening Tips In Hindi: यहां हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर आप गमले में लगाएंगे तो कितनी भी मेहनत कर लें उसमें फल-फूल नहीं आएंगे.

Gardening Tips In Hindi: यहां हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर आप गमले में लगाएंगे तो कितनी भी मेहनत कर लें उसमें फल-फूल नहीं आएंगे.

author-image
Neha Singh
New Update
Gardening Tips In Hindi

Gardening Tips In Hindi

Gardening Tips In Hindi:  अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. यहां हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर आप गमले में लगाएंगे तो कितनी भी मेहनत कर लें उसमें फल-फूल नहीं आएंगे. ये पौधे गमले लगाने के बाद जिंदा तो रहेंगे लेकिन फल और फूल नहीं देंगे. ऐसे में इन्हें गमले में लगाने की बजाए किसी गार्डन में लगाना चाहिए. तो आइए जानते हैं किन पौधों को गमले में नहीं लगाना चाहिए (What does not grow well in containers). 

Advertisment

कद्दू और लौकी

आपको कभी भी गमले में कद्दू और लौकी के पौधे को नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि की ग्रोथ के लिए ज्यादा पोषण की जरूरत होती है. ऐसे में इन्हें ज्यादा जगह और खाद चाहिए. ये पौधे गमले में लगने के बाद फल नहीं देंगे.

संतरा और अनार

गमले में आपको संतरा और अनार के पौधे नहीं लगाने चाहिए. इनकी जड़ों के लिए बहुत जगह की जरूरत होती है. इसके साथ ही बालकनी या छोटे आंगन में भी इन्हें लगाने का कोई फायदा नहीं है. क्योंकि वहां से फल नहीं देंगे. 

हरसिंगार 

हरसिंगार के पौधे को भी गमले में नहीं लगाना चाहिए. इसे बढ़ने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है. जमीन पर इसकी अच्छी ग्रोथ होती है. गमले में इसे लगाने से इसके फूल ज्यादा नहीं आते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: घर में लगे Money Plant की जड़ को सड़ने से कैसे बचाएं? पानी में मिलाकर डालें ये खास चीज

 

 

Home Gardening Tips gardening tips winter gardening tips gardening tips in hindi Winter vegetable gardening tips for beginners in hindi Which plants should not be planted in pots
      
Advertisment