Money Plant की जड़ को सड़ने से बचाने के लिए पानी में मिलाकर डालें ये खास चीज

Money Plant: कई बार देखभाल की कमी के चलते मनी प्लांट की जड़ सड़ने लगती है. ऐसे में यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे Money Plant की जड़ को सड़ने से बचाया जा सकता है ?

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
Money Plant

Money Plant

Money Plant: ज्यादातर घरों में लोग मनी प्लांट लगाना पसंद करते हैं. वास्तु के अनुसार भी घर या ऑफिस में मनी प्लांट का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इसलिए लोग चाहते हैं कि उनका पौधा कभी न सूखे और खूब बड़ा हो जाए. लेकिन कई बार देखभाल की कमी के चलते मनी प्लांट की जड़ सड़ने लगती है. ऐसे में यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे Money Plant की जड़ को सड़ने से बचाया जा सकता है ? इसके लिए आपको अपने मनी प्लांट में सिर्फ एक चीज पानी में घोलकर डालनी होगी. क्या है वो खास चीज और कैसे करें उसका इस्तेमाल? आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

मनी प्लांट में डालें ये खास चीज

मनी प्लांट को पानी में लगाना बेहद आसान है, लेकिन पानी में लंबे समय तक जड़े रहने के कारण ये सड़ने लगती हैं. इसे बचाने के लिए आप इसके पानी में एप्सम सॉल्ट (epsom salt) डाल दें. मनी प्लांट में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट बेहद असरदार साबित हो सकता है. इसके अलावा गमलों में लगे मनी प्लांट की जड़ों को सड़ने से बचाने के लिए भी आप एप्सम सॉल्ट डाल सकते हैं. यह पौधों को पोषक तत्व प्रदान करने के साथ-साथ जड़ों को सड़ने से भी बचाने में मदद करता है. इसके साथ ही मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए आप इसे मिला सकते हैं. 

मनी प्लांट में एप्सम सॉल्ट कैसे डालें?

इसके लिए सबसे पहले आधा चम्मच एप्सम सॉल्ट लेना है.
इसमें थोड़ा सा एनपीके पाउडर मिलाएं.
इस मिश्रण को पानी में डालकर अच्छी तरह से घोल दें.
इसे धूप में कुछ देर तक रखें, ताकि यह अच्छे से घुल जाए.
अब, इस पानी को मनी प्लांट की जड़ों में डालें.
पौधे को शाम को अपनी जगह पर वापस रख दें.

मनी प्लांट में एप्सम सॉल्ट डालने के फायदे

फंगस और बैक्टीरिया का रोकथाम- एप्सम सॉल्ट पानी में फंगस और बैक्टीरिया के विकास को रोकता है.
पौधे की वृद्धि- इसमें मौजूद मैग्नीशियम और सल्फर मनी प्लांट की पत्तियों और जड़ों की बेहतर ग्रोथ में मदद करते हैं.
जड़ों की मजबूती- यह जड़ों को मजबूत बनाता है और उन्हें सड़ने से बचाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: 10 रुपये की सूजी से बनाएं 50 पानी पूरी, यहां जानिए 15 मिनट में गोलगप्पे बनाने की रेसिपी

money plant benefit of money plant How to Care for Money Plants epsom salt for plants money plant growth
      
Advertisment