Best city for women to work: आजकल हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ नौकरी कर रही हैं. नेवी से लेकर रेलवे और एयरलाइंस से लेकर स्पेस तक में महिलाएं अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है देश का वो कौन सा शहर है जहां नौकरी करना महिलाओं की पलही पसंद है? या फिर वो कौन सा शहर है जहां नौकरी करना महिलाएं सबसे ज्यादा सुरक्षित मानती हैं? (Which city is good for women)अगर नहीं तो ये खबर आपकी जानकारी बढ़ाएगी. इसके साथ ही यहां हम नौकरी के मामले में दिल्ली-NCR का हाल भी जानेंगे.
महिलाओं के काम करने के लिए बेस्ट शहर (best city for women)
2024 में हुए एक सर्वे में महिलाओं ने बेंगलुरु को काम करने के मामले और सुरक्षा की दृष्टि से पहले स्थान पर रखा. बेंगलुरु ने चेन्नई को इस मामले में पीछे छोड़ दिया. सबसे सुरक्षित शहरों में चेन्नई ने दूसरा स्थान पाया. तीसरे स्थान पर मुंबई रहा. वहीं दिल्ली की बात करें तो इसे आठवां नंबर मिला. ये सर्वे वर्क प्लेस कल्चर कंसल्टिंग फर्म ‘अवतार ग्रुप’ द्वारा किया गया था. इसमें 25 शहरों को शामिल किया गया है, जिसमें 16 शहर दक्षिण भारत के हैं.
महिलाओं को क्यों पसंद हैं बेंगलुरु?
कामकाज के मामले में आखिरकार क्यों महिलाओं को बेंगलुरु पसंद हैं, इसका जवाब है कि महिलाओं ने बेंगलुरु को कौशल विकास, रोजगार के अवसरों, बेसिक फैसिलिटिज और देखभाल के क्षेत्रों में हाई स्कोर दिया है. इन शहरों में जॉब मार्केट और स्कील को निखारने का मौका मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: सरोजनी नगर मार्केट में बिकते US के मरे हुए लोगों के कपड़े! यहां जानिए सच्चाई