सरोजनी नगर मार्केट में बिकते मरे हुए लोगों के कपड़े! यहां जानिए सच्चाई

Sarojini nagar market: अगर आप भी सरोजनी मार्केट से कपडे़ लाकर पहनते हैं या फिर लाने का सोच रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए है. क्या आपने सोचा है कि वहां इतने सस्ते कपड़े क्यों मिलते हैं?

Sarojini nagar market: अगर आप भी सरोजनी मार्केट से कपडे़ लाकर पहनते हैं या फिर लाने का सोच रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए है. क्या आपने सोचा है कि वहां इतने सस्ते कपड़े क्यों मिलते हैं?

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
Sarojini nagar market (1)

Sarojini nagar market

Sarojini nagar market: क्या आप भी दिल्ली के सरोजनी मार्केट से कपडे़ लाकर पहनते हैं या फिर लाने का सोच रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए है. क्या आपने कभी सोचा है कि सरोजनी मार्केट में क्यों ब्रांडेड कपड़े मात्र 200-300 रुपये में मिल जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरोजनी में मरे हुए लोगों के कपड़े बेचे जा रहे हैं. अगर आप भी वहां से शॉपिंग कर रहे हैं तो जरा ब्रेक लेकर इस वायरल वीडियो की सच्चाई जान लीजिए. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यूएस और यूरोप जैसे देशों से मरे हुए लोगों के कपड़े सरोजनी में बंडल के बंडल आते हैं जो किलो के हिसाब से आते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि वहां लोग मर जाते हैं तो उनके परिजन मृतक के कपड़ों को दान कर देते हैं. वहीं कपड़े सरोजनी में बिकने के लिए आ जाते हैं. 

Advertisment

40 से 70 रुपये किलों में खरीदे जाते हैं कपड़े 

बिजनेस कंसल्टेंट राहुल शर्मा ने भी एक पॉडकास्ट में इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि अमेरिका के मरे हुए लोगों के कपड़े सरोजनी में बेचे जा रहे हैं. वहां से 80-80 किलो के कपड़ों की गांड यहां आती है. जिसे 40 से 70 रुपये किलों में यहां खरीदा जाता है. सरोजनी में हर तरह के कपड़े मिलते हैं नए भी मिलते हैं पुराने यूज किए हुए कपड़े भी मिलते हैं. लेकिन आप खुद सोचिए की ब्रांडेड कपड़े कैसे सिर्फ 100 रुपये में मिल सकते हैं. 

यहां जानिए सच्चाई (why are sarojini nagar clothes so cheap)

एक्सपोर्ट सरप्लस

सरोजनी मार्केट में आखिरकार इतने सस्ते कपड़े क्यों मिलते हैं? इसकी वजह ये है कि कई बार ब्रांडेड कपड़े एक्सपोर्ट सरप्लस होते हैं. आमबोल चाल भाषा में समझें कि कोई भी ब्रैंड्स कपड़े का ऑर्डर मिलने पर उसके 4-5 पीस एक्स्ट्रा बनवाता है. मान लीजिए 50 का ऑर्डर मिलने पर वह 55 पीस तैयार करवाते हैं. इनमें से अगर किसी पीस में कोई खराबी आती है या ये बच जाते हैं तो उसे हटा दिया जाता है. इन एक्ट्रा कपड़ों को सरोजनी के दुकानदार बल्क में सस्ते दाम में खरीद लेते हैं. 

रिजेक्टेड पीस

एक्सपोर्ट सरप्लस के अलावा  ब्रैंड्स के कई सारे कपड़े सरोजनी में रिजेक्टेड पीस के तौर पर भी पहुंचते हैं. ऑर्डर तैयार होने के बाद अगर कपड़ों को एक्सपोर्ट नहीं किया जाता है या वो क्वॉलिटी चेक पास नहीं कर पाते हैं तो उन्हें रिजेक्टेड पीस मानकर हटा दिया जाता है. इन कपड़ों को दुकानदार स्ट्रीट मार्केट या सरोजनी जैसा मार्केट में बेच देते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: गर्भनिरोधक गोलियों से सर्वाइकल कैंसर ! जानिए HPV से क्या है कनेक्शन

Viral vedio Sarojini Nagar Reality Check Kya Sarojini Nagar me bikte hai Mare huye logo ke kapde सस्ते कपड़े सरोजिनी नगर मार्केट why are sarojini nagar clothes so cheap
Advertisment