विंटर में स्टाइलिश दिखने के लिए किस ड्रेस के साथ कौन-से बूट्स पहनें? यहां से लें आइडियाज

Winter Fashion Tips: बूट्स हमेशा से ट्रेंड में रहते हैं. लेकिन सर्दियों में इनकी डिमांड बहुत बढ़ जाती है. ये विंटर के लिए स्टाइलिश फुटवियर हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Footwear Fashion

Footwear Fashion

Winter Fashion Tips: विंटर में स्टाइलिश दिखने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी बूट्स पहनते हैं. दीपिका से लेकर श्रद्धा कपूर, प्रियंका चोपड़ा से लेकर जाह्नवी कपूर तक, लगभग हर सेलिब्रिटी कभी ना कभी बूट्स पहने दिख ही जाते हैं. बूट्स हमेशा से ट्रेंड में रहते हैं. लेकिन सर्दियों में इनकी डिमांड बहुत बढ़ जाती है. ये विंटर के लिए स्टाइलिश फुटवियर हैं. इन्हें पहनकर पर्सनैलिटी पावरफुल लगती है. शायद इसलिए इन्हें पहले के जमाने में तानाशाह पहना करते थे. बूट्स में कई वैरायटी आती हैं. कुछ बूट्स महिला और पुरुष दोनों पहन सकते हैं यानी यह जेंडर फ्लूइड फैशन का भी हिस्सा होते हैं.

Advertisment

स्वेटर ड्रेस के साथ लॉन्ग बूट्स

विंटर में स्टाइलिश दिखने के लिए स्वेटर ड्रेस के साथ लॉन्ग बूट्स बेहद ही स्टाइलिश लुक देते हैं. हालांकि, इस दौरान आपको स्वेटर ड्रेस की लेंथ पर भी ध्यान देना चाहिए. मसलन, अगर आप ओवरसाइज्ड स्वेटर ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ नी-लेंथ बूट्स काफी अच्छे लगते हैं. इसी तरह अगर आप मिडी स्वेटर ड्रेस पहन रही हैं तो उसके साथ लॉन्ग बूट्स की जगह व्हाइट बूटीज को पेयर करना अधिक बेहतर ऑप्शन रहेगा.

स्कर्ट के साथ लॉन्ग बूट्स

विंटर में स्टाइलिश दिखने के लिए स्कर्ट के साथ लॉन्ग बूट्स कैरी करें. इसके लिए आप टी-शर्ट या शर्ट के साथ वुलन स्कर्ट पहनें. इसके साथ आप मैचिंग लॉन्ग बूट्स को पेयर करें. आप चाहें तो ब्लैक लॉन्ग बूट्स का ऑप्शन भी चुन सकती हैं. वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप लॉन्ग कोट व जैकेट भी अवश्य स्टाइल करें. वैसे आप चाहें तो इस लुक में वुलन स्कर्ट की जगह डेनिम स्कर्ट को भी स्टाइल किया जा सकता है.

जींस के साथ लॉन्ग बूट्स

सर्दियों में जींस के साथ लॉन्ग बूट्स को पेयर करें.अगर आप केजुअल्स से लेकर आउटिंग के दौरान लॉन्ग बूट्स को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप जींस के साथ इसे पेयर कर सकती हैं. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आपकी जींस बूटकट या बैगी ना हो, बल्कि स्लिम फिट जींस का चयन करें. इससे आपके लिए जींस के उपर बूट्स पहनना अधिक सुविधाजनक होगा. इस लुक में आप खुद को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं. मसलन, स्वेटर के साथ स्कॉर्फ को रैप कर सकती हैं या फिर वुलन टीशर्ट के साथ लॉन्ग कोट को भी पेयर किया जा सकता है.

लेगिंग्स के साथ लॉन्ग बूट्स

स्टाइलिश व कंफर्टेबल दिखने के लिए लेगिंग्स के साथ लॉन्ग बूट्स कैरी करें. इस लुक में आप लेगिंग्स के साथ लॉन्ग बूट्स पहनें. आप इस लुक को हॉलिडे से लेकर ऑफिस में आसानी से कैरी कर सकती हैं. अगर आप आउटिंग पर हैं तो ऐसे में आप शाइनी लेगिंग्स का ऑप्शन चुनें. वहीं, अपर वियर में आप विंटर स्वेटशर्ट के साथ लॉन्ग जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं. इस लुक में स्कार्फ को भी पेयर किया जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में शादी के लिए सबसे कम दाम पर इन जगहों से करें बढ़िया शॉपिंग

Long Boots In Winter Long Boots styling tips in hindi Footwear Fashion Winter styling tips
      
Advertisment