/newsnation/media/media_files/2025/10/10/pollution-health-effects-2025-10-10-17-06-09.jpg)
Pollution Health Effects
Pollution Health Effects: अक्टूबर-नवंबर के महीनों में हर साल राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर बढ़ जाता है. प्रदूषण को कई अध्ययनों में सेहत के लिए गंभीर समस्याएं बढ़ाने वाला पाया गया है. हवा में मौजूद जहरीली हवा हमारे सांस के साथ-साथ फेफड़ों में चले जाते हैं और वहां से खून में मिल जाते हैं. इससे न सिर्फ सांस की समस्या बल्कि ह्रदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा हो सकता है.कई रिसर्च इस बात का संकेत दे रही हैं कि वायु प्रदूषण के चलते लोगों के अंदर 12 से 18 प्रतिशत तक जोड़ों के दर्द की शिकायत हो सकती है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि वायु प्रदूषण से कौन-कौन सी खतरनाक बीमारियां हो रही हैं.
किन अंगों को प्रभावित करता है वायु प्रदूषण?
WHO के अनुसार, शरीर का लगभग हर अंग वायु प्रदूषण से प्रभावित हो सकता है. बहुत छोटे दूषित कण फेफड़ों से होकर खून में चले जाते हैं और पूरे शरीर में फैलकर सूजन और कैंसर जैसी बीमारियां पैदा करते हैं.
कौन-कौन सी खतरनाक बीमारियां?
वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा जुड़ी बीमारियां है स्ट्रोक, COPD, हार्ट डिजीज, लंग्स का कैंसर, निमोनिया और मोतियाबिंद. कुछ रिसर्च यह भी बताती हैं कि वायु प्रदूषण का असर प्रेग्नेंसी पर जैसे कि लो बर्थ वेट, कैंसर, याददाश्त कमजोर होना और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों पर भी पड़ सकता है.
बीमारियों के बारे में जानें
कैंसर
वायु प्रदूषण में सबसे पहला खतरनाक बीमारी कैंसर है. यह कार्सिनोजेनिक पार्टिकल्स की वजह से होता है जो फोसिल फ्यूल जलने पर निकलते हैं. कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है लेकिन सबसे ज्यादा यह फेफड़ों में पाया जाता है. फेफड़ों के कैंसर में नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर सबसे आम है.
लिवर डिजीज
वायु प्रदूषण का असर लिवर पर भी पड़ता है.इससे फैटी लिवर डिजीज का खतरा बढ़ता है जिसमें लिवर में फैट जमा हो जाता है जिससे सूजन उत्पन्न होने लगती हैं.
अस्थमा
अस्थमा एक ऐसी बीमारी है जो सांस से जुड़ी होती हैं.इसमें फेफड़ों की ब्रोंकस सूज जाती हैं और जलन होने लगती हैं. इसका कारण धुआं, धूल या केमिकल फ्यूम्स हो सकते हैं. इसके लक्षणों में खांसी, सांस फूलना और सीने में दर्द होना शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025: दिवाली पूजा से पहले पुराने और काले पड़ चुके तांबे के बर्तन, तो इन 4 आसान तरीकों से बनाएं नए जैसा