Diwali 2025: दिवाली पूजा से पहले पुराने और काले पड़ चुके तांबे के बर्तन, तो इन 4 आसान तरीकों से बनाएं नए जैसा

Diwali 2025: अगर आपके घर में दिवाली पूजा से पहले पुराने और काले पड़ चुके तांबे के बर्तन हैं तो इन आसान तरीकों से उन्हें नए जैसा बना सकते हैं.

Diwali 2025: अगर आपके घर में दिवाली पूजा से पहले पुराने और काले पड़ चुके तांबे के बर्तन हैं तो इन आसान तरीकों से उन्हें नए जैसा बना सकते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Copper shining tips

Copper Shining Tips

Diwali 2025: दिवाली आने वाले हैं ऐसे में हर साल दिवाली में साफ-सफाई का दौर भी शुरू हो जाता है. कहा जाता है कि दिवाली की पूजा में तांबे के बर्तनों का विशेष महत्व होता है. लेकिन कई घरों में दिवाली पूजा से पहले ही तांबे के बर्तन अपनी चमक खो देते हैं. हर साल दीवाली की साफ-सफाई में इन्हें देखकर लगता है कि इन्हें चमकाना एक नामुमकिन काम है? लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान और घरेलू उपाय लेकर आए जो आपके  पुराने बर्तनों को फिर से नया बना देंगे. इन तरीकों को अपनाकर आप कम मेहनत में ही कमाल का रिजल्ट पा सकते हैं. 

Advertisment

इन घरेलू उपायों से चमकाएं बर्तन

नींबू और नमक का करें इस्तेमाल 

अगर आपके घर में भी दिवाली से पहले तांबे के बर्तन पुराने हो गए है तो नींबू और नमक का इस्तेमाल करें. यह तरीका सबसे पुराना और असरदार है. नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड और नमक का खुरदुरापन मिलकर तांबे पर जमी काली परत को आसानी से हटा देते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले नींबू को आधा काट लें और उसके कटे हुए हिस्से पर थोड़ा सा नमक छिड़कें. अब इन नींबू से बर्तन को धीरे-धीरे रगड़े. आप देखेंगे की बर्तन तुरंत चमकरने लगेगा. 

इमली का जादू 

बता दें कि इमकी का खट्टापन तांबे के बर्तनों को चमकाने में बहुत फायदेमंद होता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले थोड़ी सी इमली को आधे घंटे के लिए पानी में भिगो दें. जब यह नरम हो जाए तो इसे पानी में ही मसल लें. इस  घोल को बर्तनों पर लगाकर 5 से 7 मिनट के लिए छोड़ दें. बर्तन एकदम नए जैसे हो जाएंगे. 

सिरके और नमक का घोल 

आप सिरके और नमक के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह तरीका उन बर्तनों के लिए है जिन पर बहुत ज्यादा कालापन जम गया हो. इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले सिरका और नमक बराबर मात्रा में मिलाएं. अब इस घोल में अपने तांबे के बर्तनों को कुछ सेकंड के लिए डुबोएं. अगर बर्तन पूरी तरह डूब नहीं पा रहे तो एक बार में एक हिस्सा डुबोएं. 

बेकिंग सोडा और नींबू 

बेकिंग सोडा भी तांबे के बर्तनों की सफाई में बहुत काम आता है. इसके लिए आप थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट के बर्तनों पर अच्छी तरह लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें. कुछ देर बात इसे पानी से धों लें.बर्तन पर लगी सारी गंदगी और दाग हट जाएंगे.  

यह भी पढ़ें: सुबह खाली पेट पीते हैं चाय तो हा जाएं सावधान, वरना शरीर में बढ़ सकता है इस बीमारी का खतरा

diwali 2025 Copper Cleaning Instructions diwali puja How to clean black copper utensils at home Natural remedies for copper tarnish Cleaning copper with lemon and salt Copper shining tips
Advertisment