सुबह खाली पेट पीते हैं चाय तो हा जाएं सावधान, वरना शरीर में बढ़ सकता है इस बीमारी का खतरा

अगर आप भी सुबह खाली पेट चाय पीते हैं तो आपको भी न्यूट्रिशनिस्ट की यह सलाह सुनी लेनी चाहिए. सुबह खाली पेट चाय पीना सेहत के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीकों से नुकसानदायक हो सकता है.

अगर आप भी सुबह खाली पेट चाय पीते हैं तो आपको भी न्यूट्रिशनिस्ट की यह सलाह सुनी लेनी चाहिए. सुबह खाली पेट चाय पीना सेहत के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीकों से नुकसानदायक हो सकता है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Tea on Empty Stomach

Tea on Empty Stomach

Tea on Empty Stomach: भारत में सुबह की शुरुआत अक्सर एक प्याली चाय से होती है. उठते ही चाय की चुस्की लेना न सिर्फ आदत बन चुकी है, बल्कि कई लोगों के लिए दिनभर की ऊर्जा का एक तरीका भी है. लेकिन, ये आदत धीरे-धीरे आपके शरीर को नुकसान पहुंचा रही है.

Advertisment

पाचन अग्नि को करती है प्रभावित

आयुर्वेद के अनुसार, सुबह का समय शरीर के वात और पित्त दोषों के सक्रिय होने का होता है. इस वक्त पेट खाली होता है और उसमें प्राकृतिक रूप से पाचन अग्नि तेज होती है. ऐसे में अगर सीधे कैफीन और टैनिन से भरपूर चाय पी ली जाए, तो यह पाचन अग्नि को प्रभावित करती है. इससे न सिर्फ एसिडिटी और गैस की समस्या हो सकती है, बल्कि लंबे समय तक ऐसा करने से पेट की अंदरूनी परत को नुकसान पहुंच सकता है.

शरीर में एसिड का स्तर बढ़ जाता है Tea on Empty Stomach

वहीं, खाली पेट चाय पीने से शरीर में एसिड का स्तर बढ़ जाता है, जिससे गैस्ट्रिक इरिटेशन, जलन और अपच की समस्या होती है. चाय में मौजूद कैफीन शरीर में तनाव को बढ़ाने वाले हार्मोन यानी कॉर्टिसोल को भी बढ़ाता है. जब ये हार्मोन बार-बार और ज्यादा मात्रा में सक्रिय होता है, तो मानसिक अस्थिरता, चिड़चिड़ापन और नींद न आने जैसी समस्याएं सामने आती हैं. खाली पेट कैफीन लेने से भूख भी कम लगने लगती है, जिससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व समय पर नहीं मिल पाते. इससे आयरन की कमी, एनीमिया, और कमजोरी की शिकायत हो सकती है.

शरीर को ज्यादा डीहाइड्रेट कर सकता है

जो लोग दिन में 5 से 6 कप चाय पीते हैं, उनके शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण कम हो जाता है और थकान बनी रहती है. सुबह उठते ही चाय पीना शरीर को ज्यादा डीहाइड्रेट कर सकता है. इससे त्वचा में रूखापन, सिरदर्द और सुस्ती महसूस हो सकती है. इसके अलावा, चीनी और चाय में मौजूद एसिड मिलकर दांतों के इनेमल को कमजोर कर सकते हैं. लंबे समय तक ऐसा करने से दांत पीले पड़ सकते हैं और हड्डियां भी धीरे-धीरे कमजोर हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Health Tips: बदलते मौसम में कैसे रखें अपना ख्याल? बिल्कुल न करें ये गलतियां, वरना बिगड़ सकती है तबीयत

disadvantages of tea on empty stomach jada chai pine ke nuksan Side Effects Of Drinking Tea Side Effects of Drinking Tea on Empty Stomach morning tea harmful Drinking Tea on Empty Stomach
Advertisment