Health Tips: बदलते मौसम में कैसे रखें अपना ख्याल? बिल्कुल न करें ये गलतियां, वरना बिगड़ सकती है तबीयत

Health Tips: बदलते मौसम में बीमारियों को खतरा बढ़ गया है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हेल्थ टिप्स बताने जा रहे हैं जो बदलते मौसम में आप बीमारियों से बच सकते हैं.

Health Tips: बदलते मौसम में बीमारियों को खतरा बढ़ गया है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हेल्थ टिप्स बताने जा रहे हैं जो बदलते मौसम में आप बीमारियों से बच सकते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Winter Care Tips

Winter Care Tips

Winter Care Tips: इन दिनों राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश से मौसम साफ हो गया है. हालांकि बारिश के बाद मौसम पूरी तरह बदल चुका है. लोगों को सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है. दिन के समय खिली धूप निकल रही है तो शाम के समय सर्दी लगने लगी है. मौसम में इस बदलाव की वजह से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.

Advertisment

अस्पतालों में वायरल फीवर के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. इस स्थिति में सावधान रहने की जरूरत है. जरा सी लापरवाही आपके सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं. चलिए हम आपको कुछ ऐसे हेल्थ टिप्स बताने जा रहे हैं जो बदलते मौसम में आप बीमारियों से बच सकते हैं. 

कैसे रखें अपना ख्याल? 

बदलते मौसम के साथ अब बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ गया है. इस मौसम में सबसे ज्यादा वायरल और बैक्टीरिया फैलने का खतरा रहता है. इसके अलावा बारिश के पानी में पनपते मच्छरों के बढ़ने से डेंगू का भी खतरा बढ़ जाता है. वहीं मौसम में बदलाव के कारण सर दर्द और बुखार के मामले भी बढ़ जाते हैं. ऐसे में डॉक्टर्स ठंडी और गर्मी से बचने और फुल स्लीव्स वाले कपड़े पहनने की सलाह देते हैं. 

इन बातों का रखें खास ध्यान

खान-पान पर दें ध्यान 

बदलते मौसम में लोग जल्दी बीमारी का शिकार हो जाते हैं ऐसे में आप अपने खान-पान का ख्याल रखें और अपनी डाइट में सीजनल फ्रूट्स और हरी सब्जियां शामिल करें. ये आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे. साथ ही विटामिन C वाली चीजें जैसे- नींबू, संतरा और आंवला भी ज्यादा से ज्यादा खाएं. इसके अलावा अपनी डाइट पर ध्यान देते हुए सभी न्यूट्रिएंट वाली चीजें शामिल करें. 

भरपूर मात्रा में पानी पीएं 

बदलते मौसम में कई बार शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या होने लगती है. ऐसे  में इससे निपटने के लिए आप भरपूर मात्रा में पानी पीएं. यह न सिर्फ आपको बीमारी होने से बचाएगा बल्कि शरीर के बैक्टीरिया को भी आसानी से बाहर निकालने में मदद करेगा. 

इम्यूनिटी करें बूस्ट 

इस समय सबसे ज्यादा आपको इम्यूनिटी की है क्योंकि बदलते मौसम में बीमारियों का खतरा रहता है. ऐसे में अपनी इम्यूनिटी को बेहतर रखने के लिए आप अदरक, तुलसी, हल्दी और काली मिर्च जैसी चीजें भी खा सकते हैं. 

स्किन की करें देखभाल 

बदलते मौसम में अक्सर लोगों को सबसे ज्यादा ड्राई स्किन का खतरा रहता है. खासकर की महिलाएं अपनी स्किन को लेकर काफी सोचती हैं. ऐसे में अगर आप अपने स्किन को मॉश्चराइज करना चाहती हैं तो उसके लिए आप पेट्रोलियम जेली या बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Baba Ramdev tips: इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए अपनाएं बाबा रामदेव के बताए गए ये नुस्खे, कई रोगों से मिलेगी मुक्ति

health tips health tips in winter Winter Care Tips मौसम में बदलाव Stay Healthy During Weather health tips in changing weather Weather Change Self Care
Advertisment