बच्चे की बोतल कैसे छुड़ाएं? यहां जानिए सही उम्र और आसान तरीके

Bottle feeding babies: कुछ महिलाओं को दूध ज्यादा नहीं आता है ऐसे में बच्चे को मजबूरी में बोतल से दूध पिलाया जाता है. लेकिन समय रहते बच्चे की बोतल से दूध पिलाने की आदत छुड़वा देनी चाहिए.

Bottle feeding babies: कुछ महिलाओं को दूध ज्यादा नहीं आता है ऐसे में बच्चे को मजबूरी में बोतल से दूध पिलाया जाता है. लेकिन समय रहते बच्चे की बोतल से दूध पिलाने की आदत छुड़वा देनी चाहिए.

author-image
Neha Singh
New Update
Bottle feeding babies

Bottle feeding babies

Bottle feeding babies: शिशु के लिए मां का दूध सबसे अच्छा बताया गया है. जन्म से लेकर 6 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाने की सलाह हेल्थ एक्सपर्ट देते हैं. कुछ महिलाओं को दूध ज्यादा नहीं आता है ऐसे में बच्चे को मजबूरी में बोतल से दूध पिलाया जाता है. लेकिन समय रहते बच्चे की बोतल से दूध पिलाने की आदत छुड़वा देनी चाहिए. नहीं तो उन्हें इसकी लत लग जाती है. उसे बाद में छुड़वाना बहुत मुश्किल होता है. इतना ही नहीं ज्यादा बड़े होने तक बोतल से दूध पीने से बच्चे की सेहत को भी नुकसान हो सकता है.आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

बोतल से शिशु को दूध प‍िलाना कब बंद करें? (When to stop bottle feeding in babies)

अगर समय रहते बच्चे को बोतल से दूध पिलाना बंद कर देना चाहिए. नहीं तो इससे उसके शारीर‍िक व‍िकास पर बुरा असर पड़ सकता है. डॉक्‍टर्स के अनुसार बच्चे को 6 महीने तक सिर्फ मां का दूध ही प‍िलाना चाह‍िए. उसके बाद हल्का ठोस आहार देना शुरू करें. साथ ही बोतल से दूध पीला सकते हैं.18 महीने की उम्र में बच्‍चे को ये आदत छुड़वा देनी चाह‍िए. बच्चे के 12 महीने तक का होने पर अगर आप उसकी ये आदत छुड़वाने की कोशिश करें तो और भी अच्छी बात है.  

बोतल से दूध पीने की आदत कैसे छुड़ाएं? (How to stop bottle feeding in babies)

बोतल छुड़वाने के लिए करें ये काम

बच्‍चे को कप या ग‍िलास से दूध पिलाने की कोशिश करें. जब वो ऐसा करें तो ताली बजाकर उसे खुश करें. ऐसा करने पर वह दोबारा इसके लिए तैयार हो जाएगा. 

सिपर से दूध पिलाने की कोशिश करें 

बोतल छुड़वाने के लिए आप बच्चे को सिपर से दूध पिलाने की कोशिश कर सकते हैं. जब भी बच्‍चा स‍िपर से दूध पीए उसे प्यार-दुलार करें. ऐसा करने पर खुश होकर ऐसा करेगा. 

रंग-बिरंगे कप में दूध दें 

बच्चों को रंग-बिरंगी चीजें बहुत पसंद आती हैं. ऐसे में बोतल छुड़वाने के लिए रंग-बिरंगे कप में दूध पीने के लिए दें. इससे बच्‍चा कप को पहचानने लगेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: ठंड से बच्चे को उल्टी-दस्त होने पर क्या करें? देसी इलाज से मिलेगी राहत

Bottle feeding babies bottle feeding in babies age to stop bottle feeding in babies Best Baby Bottles Why bottle feeding is harmful
      
Advertisment