Home Remedies to stop loose motion in kids: सर्दी के मौसम में अक्सर छोटे बच्चों को ठंड लगने की वजह से उल्टी-दस्त लग जाते हैं. ऐसे में उन्हें न केवल बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है बल्कि उनके खानपान का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है. क्योंकि दस्त और उल्टी की समस्या होने पर बड़े लोगों की भी हालत खराब हो जाती है. ऐसे में छोटे बच्चे तो वैसे ही नाजुक होते हैं. अगर आपके बच्चे को भी उल्टी-दस्त की समस्या हो गई है तो यहां बताए देसी उपायों को अपना सकती हैं. लेकिन इनका असर न होने पर या फिर ज्यादा दिक्कत होने पर बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. डॉक्टर की राय पर ही बच्चे को डाइट देनी चाहिए.
बच्चे को उल्टी-दस्त होने पर क्या खिलाएं?
सर्दी में अगर बच्चे को लूज मोशन हो गए हैं तो उन्हें यहां बताए देसी नुस्खों के अनुसार खाने-पीने की चीजें दे सकती हैं.
केला
लूज मोशन होने पर बच्चे को केला खिला सकते हैं. इससे न केवल उन्हें एनर्जी मिलेगी बल्कि शरीर में पोटैशियम की कमी भी दूर होगी.
सेब
छोटे बच्चे को आप सेब को उबालकर प्यूरी बना कर दे सकती हैं. इससे बच्चे को एनर्जी मिलेगी. इसके साथ ही दस्त में आराम भी मिलेगा.
नींबू-अदरक का रस
अदरक में एंटी-बैक्टीरियल और नींबू के रस में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ऐसे में उल्टी-दस्त होने पर आप बच्चे को नींबू-अदरक का रस दे सकती हैं.
कैसे बनाएं नींबू-अदरक का रस?
नींबू-अदरक का रस बनाने के लिए आधा इंच धुला हुआ अदरक लेकर अच्छी तरह कूटकर इसका रस निकाल लें. इस रस में आधे नींबू का रस और चुटकी भर नमक मिलाकर गुनगुने पानी के साथ ले लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: वजन घटाने के लिए Oats में मिलाकर खाएं ये चीज, 30 दिन में दिखेगा असर