Karwa Chauth 2025 Date: 9 या 10 अक्टूबर कब है करवा चौथ? जानिए इसके पीछे जुड़े धार्मिक महत्व

Karwa Chauth 2025 Date: क्या आप जानते हैं कि इस साल करवा चौथ का 9 या 10 अक्टूबर कब है? तो चलिए हम आपको बताते हैं हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल करवा चौथ कब मनाया जाएगा.

Karwa Chauth 2025 Date: क्या आप जानते हैं कि इस साल करवा चौथ का 9 या 10 अक्टूबर कब है? तो चलिए हम आपको बताते हैं हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल करवा चौथ कब मनाया जाएगा.

author-image
Uma Sharma
New Update
Karwa Chauth 2025

Karwa Chauth 2025 Date

Karwa Chauth 2025 Date: करवा चौथ (Karwa Chauth 2025)का त्योहार शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है. इस खास त्योहार पर महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए निर्जला व्रत करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल करवा चौथ का 9 या 10 अक्टूबर कब है? तो चलिए हम आपको बताते हैं हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल करवा चौथ कब मनाया जाएगा इसके पीछे जुड़े धार्मिक महत्व और चांद देखकर व्रत खोलने की परंपरा के बारे में. 

Advertisment

कब मनाया जाएगा करवा चौथ? (Karwa Chauth 2025) 

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस  साल करवा चौथ 10 अक्टूबर  यानी शुक्रवार को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिनें अपने पति की सलामती और दीर्घायु होने की कामना करती है. इस व्रत का आगमन आज 9 अक्टूबर की रात 2 बजकर 49 मिनट पर होने जा रहा है जो 10 अक्टूबर की रात 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा. अब चलिए हम आपको इस व्रत के पीछे जुड़े धार्मिक महत्व के बारे में बताते हैं. 

करवा चौथ धार्मिक महत्व

करवा चौथ के पीछे का महत्व है कि महिलाएं इस दिन कठिन व्रत का पालन करती हैं और विधि के साथ पूजा-अर्चना करती है. साथ ही अपने पति की लंबी आयु,सौभाग्य व सलामती की कामना करती है. माना जाता है कि इस व्रत को करने से घर में सुख-शांति का आगमन होता है. 

इसके अलावा  इस दिन  महिलाएं छलनी से चंद्रमा को देखती है फिर अपने  पति को देखती है. मान्यता है कि इस व्रत को पहली बार माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए  किया था.इतना ही नहीं यह व्रत माता सीता ने भी  भगवान श्रीराम के  लिए रखा था.तब से लेकर आज तक सुहागिनें इस व्रत  का  पालन  करती आ रही हैं.

चांद देखकर व्रत खोलने की परंपरा (Karwa Chauth 2025)

करवा चौथ के दिन माता पार्वती की  पूजा आराधना कर महिलाएं अपने पति की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगती है. इस  दिन शिव,भगवान गणेश और कार्तिकेय की भी पूजा होती है. मान्यता है कि चंद्रमा को पुरूष रुपी ब्रह्मा स्वरुप माना जाता है.जो लोग इस व्रत का पालन करते हैं उन्हें लंबी आयु का वरदान भी प्राप्त होता है. ऐसे में महिलाएं चंद्रमा की पूजा कर सभी गुण अपने पति में समाहित करने की प्रार्थना करती हैं. 

यह भी पढ़ें:Karwa Chauth 2025: इस करवा चौथ दिखना चाहती हैं खूबसूरत, तो आलिया से लेकर जाह्नवी तक के स्टाइल को करें ट्राई, हर कोई करेगा तारीफ

Karwa Chauth Religious Karwa Chauth Kab Hai Karwa Chauth 2025 Karwa Chauth Karwa Chauth 2025 Date
Advertisment