/newsnation/media/media_files/2025/10/09/karva-chauth-2025-this-karva-chauth-want-to-look-beautiful-try-alia-bhatt-janhvi-style-2025-10-09-11-15-51.jpg)
Karva Chauth 2025
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ भारत में शादीशुदा महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और उनके खुशहाली जीवन के लिए व्रत रखती है. इस साल करवा चौथ का व्रत कल यानी 10 अक्टूबर 2025 को है. ऐसे में अगर आप इस करवा चौथ पर अपने पति को खुश करना चाहती हैं तो आप आलिया से लेकर जाह्नवी तक इन एक्ट्रेसेस के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं. जिसे देखकर आपके पति और पड़ोसी हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा.
जाह्नवी के पिंक कलर की साड़ी करें ट्राई
अगर आप इस करवा चौथ पर कुछ अलग और हटके अपनाना चाहती हैं तो आप जाह्नवी के इस पिंक कलर की साड़ी ट्राई कर सकती हैं. ये साड़ी आपके खूबसूरती पर चार चांद लगा देगी और आपके पति आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.
येलो कलर की साड़ी करें ट्राई
करवा चौथ पर आप कुछ अलग लुक पाना चाहती है तो आलिया भट्ट के इस येलो साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं.ये साड़ी करवा चौथ के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसके अलावा आप इस साड़ी को किसी भी पार्टी या फंक्शन में भी ट्राई कर सकती हैं.
रेड कलर की साड़ी
अगर आप इस करवा चौथ पर अपने पति को खुश करना चाहती हैं तो करीना कपूर की तरह इस रेड कलर की साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. इस रेड कलर की साड़ी में आपकी खूबसूरती पर चार चांद लग जाएंगे. इतना ही नहीं आपके पति और सास भी आपकी तारीफ करेंगे.
घेर वाली स्कर्ट और क्रॉप टॉप
इसके अलावा अगर आप लाइट लुक लेना चाहती हैं तो आप क्रॉप टॉप और घेर वाली स्कर्ट ट्राई कर सकती है. इसके साथ आप न्यूज मेकअप कर अपने लुक को पूरा कर सकती है.साथ ही आंखों में स्मोकी आई मेकअप भी ट्राई कर सकती हैं.
साड़ी के साथ सिर पर अटैच करें शादी का दुपट्टा
कुछ सिंपल लुक कैरी करने के बारे में सोच रही हैं तो आप कृति खरबंदा के इस लुक से टिप्स लें सकती है. इस लुक को कैरी करने के लिए आपको सिंपल साड़ी पहननी है. साड़ी के साथ अपनी शादी का दुपट्टा भी सिर पर अटैच कर सकती हैं.शादी का दुपट्टा आपके साड़ी लुक के साथ कमाल का लगेगा.
यह भी पढ़ें:किडनी में स्टोन की समस्या से हैं परेशान, बाबा रामदेव के इन टिप्स को करें फॉलो, मिलेगा आराम