बालों में कलर लाने के लिए मेहंदी में क्या डालें? नेचुरली गहरे रंग के लिए आजमाएं ये तरीके

Mehndi For Hair: बालों को कलर करवाने से पूरे बाल ही धीरे-धीरे सफेद होने लगते हैं. इसलिए बहुत सारे लोग बालों में मेहंदी लगाना पसंद करते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
mehndi for hair

mehndi for hair Photograph: (news nation)

Mehndi For Hair: बालों में कलर कराने का फैशन इन दिनों काफी चल रहा है. कोई सफेद बालों को छुपाने के लिए मेहंदी लगाता है तो कोई शाइनी हेयर पाने के लिए इसका इस्तेमाल करता है. यूं तो बालों को ब्लैक करने के लिए मार्केट में कई सारे कलर ऑप्शन मौजूद हैं. लेकिन इनका बालों को खराब असर पड़ता है. बालों को कलर करवाने से पूरे बाल ही धीरे-धीरे सफेद होने लगते हैं. इसलिए बहुत सारे लोग बालों में मेहंदी लगाना पसंद करते हैं. लेकिन कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी मेहंदी से बालों में कलर नहीं चढ़ता है. बालों में सिंपल मेहंदी लगाने से लाल रंग आता है जो दिखने में खराब लगता है. ऐसे में आपको नेचुरली गहरे रंग के लिए मेहंदी में कुछ चीजों को डालना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

बालों पर मेहंदी का गहरा कलर कैसे लाएं?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बालों की मेहंदी का कलर नेचुरली गहरा हो तो एक बात का ध्यान रखें कि कभी भी मेहंदी को ज्यादा पतला न करें. इससे न केवल ये लगाने के बाद टपकने लगती है, बल्कि इसका रंग भी गहरा नहीं चढ़ता है. मेहंदी को लगाते समय इसमें 5 बूंद लौंग का तेल मिला दें. इसके बाद फेंट कर बालों पर अप्लाई करें. मेहंदी को कम से कम 3-4 घंटे लगाकर रखें. साथ ही ऊपर से शॉवर कैप भी पहनें. समय पूरा होने के बाद बालों को पानी से बालों को धो लें. बालों को सूखने के बाद तेल लगा लें. अगले दिन ही शैंपू करें. 

कॉफी

अगर आप नहीं चाहते कि मेहंदी लगाने के बाद आपके बाल लाल नजर आएं तो मेहंदी घोलते समय उसमें कॉफी मिला दें. इससे बालों पर मेहंदी का काफी अच्छा रंग चढ़ता है. इसे आप पाउडर या लिक्विड दोनों रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बालों में कलर करने और सफेद बालों को छिपाने में मदद करती है. 

दही

यूं तो दही बालों को मुलायम बनाने के लिए यूज किया जाता है. साथ ही इसे लगाने से हेयर शाइनी भी होते हैं. अगर आप चाहते हैं कि मेहंगी लगाने के बाद आपके बाल सुलझे और चमकदार रहे तो मेहंदी लगाने से पहले उसमें दही मिला लेने से बाल ड्राई भी नहीं होते हैं और बहुत ही चमकदार भी नजर आते हैं.

चायपत्ती

बालों वाली मेहंदी में रंग लाने के लिए आप चायपत्ती का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. सबसे पहले चायपत्ती को पानी में उबालकर मेहंदी पाउडर में मिक्स कर लें. इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. चाय में टैनीन तत्व होते हैं जो बालों में चमक लाने के साथ-साथ उन्हें मुलायम भी बनाता है.

अंडा

अंडे में प्रोटीन, सिलिकॉन, सल्फर, विटामिन-डी और ई होता है. इससे बालों को पोषण मिलता है. अअंडे का प्रोटीन कंटेन्ट यानी इसका पीला भाग बालों को मजबूत बनाता है जबकि सफेद हिस्सा बालों को साफ करता है. अंडे के भीतर का पूरा लिक्विड मेहंदी में घोलकर लगाने से बाल शाइनी होते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें:सोते समय बालों को कैसे रखना चाहिए? रोजाना चोटी बनाने से फायदा या नुकसान!

fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies mehndi for hair Fashion tips latest Fashion News in hindi What to mix with henna to get dark brown color mehndi for hair color
      
Advertisment