Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आगाज हो चुका है. लाखों की संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. प्रयागराज में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. देश ही नहीं विदेश से भी लोग महाकुंभ में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं. पुण्य प्राप्ति के लिए लोग पवित्र नदी में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. देश में कई सारे लोग ऐसे भी हैं जो किसी कारण से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शाही स्नान के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप घर बैठकर ही कुछ ऐसे उपाय कर सकते हैं जिससे आपको महाकुंभ का पुण्य प्राप्त हो सकेगा.
सूर्योदय से पहले करें स्नान
शाही स्नान पर डुबकी नहीं लगा पा रहे हैं तो परेशान न हो. आप अपने घर पर सबसे पहले सूर्योदय से पहले स्नान करें. धर्म शास्त्रों के मुताबिक, शाही स्नान सूर्योदय से पहले किया जाता है. ऐसे में सुबह जल्दी उठें. प्रयागराज नहीं पहुंच पा रहे हैं तो अपने किसी नजदीक पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करें.
गंगाजल जरूर मिलाएं
अगर आपके घर के आसपास कोई पवित्र नदी नहीं है,या फिर आप वहां तक जाने में भी असमर्थ हैं तो आप घर में ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. इस दौरान हर हर गंगे का जाप करें.
इस मंत्र का करें जाप
अगर आप अपने आसपास किसी पवित्र नदी या फिर घर में ही स्नान कर रहे हैं तो भगवान का ध्यान जरूर करें. इस दौरान ॐ नमः शिवाय या ॐ नमो भगवते वासुदेवाय जैसे मंत्र का जाप करें.
5 डुबकी जरूर लगाएं
आपको बता दें कि महाकुंभ में 5 बार डुबकी लगाने का नियम है. ऐसे में आप भी घर पर 5 डुबकी लगाकर ही स्नान करें. नहाने के समय साबुन, डिटर्जेंट जैसी चीजों का इस्तेमाल ना करें.
सूर्य देव और तुलसी मैया को जल चढ़ाएं
घर में स्नान के तुरंत बाद ही स्वच्छ कपड़े पहनें. इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. इसके बाद मां तुलसी की आराधना करते हुए उन्हें भी जल जरूर चढ़ाएं.
भगवान का नाम जपें
जब आप सूर्य देव और तुलसी मैया को जल अर्पित कर लें उसके बाद घर के पूजा स्थान पर बैठें और भगवान का नाम जप करें. आप भगवान श्री हरि विष्णु, शिव और अन्य देवताओं का ध्यान कर सकते हैं.
दान देना न भूलें
अगर घर बैठे महाकुंभ का पुण्य प्राप्त करना चाहते हैं तो दान करना न भूलें. घर के आसपास के गरीबों या जरूरतमंदों को भोजन, कपड़े, आदि का दान करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: शाही स्नान से पहले महाकुंभ में नागा साधु करते हैं ये 17 श्रृंगार, यहां जानें