Birth Control Pills: इंटीमेट होने के बाद अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए बहुत सारे कपल्स बर्थ कंट्रोल पिल का इस्तेमाल करते हैं. इसे लेने का एक साइकिल होता है. इसे बिना गेप के रोजाना लेना होता है. इसलिए इस बात का खास ख्याल रखना पड़ता है कि महिलाएं इसे खाना एक दिन भी न भूलें. यूं तो हेल्थ एक्सपर्ट अनचाही प्रेग्नेंसी और एचआईवी जैसी बीमारियों से बचने के लिए बर्थ कंट्रोल पिल लेने के बजाय यौन संबंध बनाने के दौरान कंडोम यूज करने की सलाह देते हैं. कुछ कपल इसे फॉलो भी करते हैं. लेकिन कई बार महिलाएं ये पिल लेना भूल जाती हैं. हम इस आर्टिकल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवानी चतुर्वेदी से जानेंगे कि अगर कोई महिला बर्थ कंट्रोल पिल लेना भूल जाए तो क्या करना चाहिए?
24 घंटे तक बर्थ कंट्रोल पिल लेना न रहे याद
अगर आप बर्थ कंट्रोल पिल लेना भूल गई हैं और इस बात को 24 घंटे बीत चुके हैं तो घबराए नहीं. आपको जिस समय बर्थ कंट्रोल पिल लेना याद आए, तभी ले लें. इसके बाद अगली बर्थ कंट्रोल पिल समय के अनुसार लें. लेकिन कभी भी एक साथ दो बर्थ कंट्रोल पिल नहीं खानी चाहिए.
इमर्जेंसी बर्थ कंट्रोल पिल न लें
अगर आपने 24 घंटे तक बर्थ कंट्रोल पिल नहीं खाई है तो ऐसे में इमर्जेंसी बर्थ कंट्रोल पिल न लें. इसे लेने की जरूरत नहीं होती है. वैसे इस बात को अगर ज्यादा समय बीत गया है तो इस स्थिति में इमर्जेंसी कंट्रासेप्टिव (emergency contraceptive) की जरूरत पड़ सकती है.
दवा लिए बिना अगर 48 घंट से ज्यादा बीत जाएं
यूं तो बर्थ कंट्रोल पिल भूलना सही आदत नहीं है. लेकिन किसी वजह से दवा लेना दो दिन से ज्यादा समय तक भूल गई हैं तो जब याद आए तभी बर्थ कंट्रोल पिल ले लें. अब आपको इमर्जेंसी कंट्रासेप्टिव पिल भी लेनी पड़ेगी. इससे अनचाही प्रेग्नेंसी की संभावना कम होगी.
साइकिल जारी रखें
बर्थ कंट्रोल पिल के साइकिल को सामान्य रूप से जारी रखें. अगर आप लगातार 7 दिनों तक बर्थ कंट्रोल पिल भूल गई हैं, या फिर बार-बार आपके साथ ऐसा होता है तो जरूरी है कि आप कंट्रासेप्शन के अन्य विकल्पों जैसे कंडोम को चुनें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें:जल्दी मां बनने के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज, प्रेग्नेंसी के बढ़ेंगे चांसेस