सुबह-सुबह चेहरे पर लगाएं ये चीज, दिनभर स्किन रहेगी सॉफ्ट

What to apply on face for soft skin: मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी स्किन का ग्लो और सॉफ्टनेस कहीं गायब हो जाता है. ऐसे में अगर आप सुबह उठने के बाद कुछ चीजों को चेहरे पर लगाएंगी.

author-image
Neha Singh
New Update
soft skin

soft skin

What to apply on face for soft skin: मौसम करवट ले रहा है. दिन में तेज धूप तो रात में ठंड हो रही है. बदलते मौसम में अक्सर लोगों की स्किन ड्राई और डल हो जाती है. सबसे ज्यादा असर चेहरे पर देखने को मिलता है. मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी स्किन का ग्लो और सॉफ्टनेस कहीं गायब हो जाता है. ऐसे में अगर आप सुबह उठने के बाद कुछ चीजों को चेहरे पर लगाएंगी. तो पूरे दिन आपका चेहरा सॉफ्ट और ग्लोइंग रहेगा. ब्यूटी एक्सपर्ट रीना दुबे से जानते हैं क्या हैं वो चीजें और कैसे करें अप्लाई. 

Advertisment

पपीता और विटामिन-ई कैप्सूल (basic skin care routine for glowing face)

ब्यूटी एक्सपर्ट ने बताया कि सुबह चेहरे पर पपीता और विटामिन-ई कैप्सूल का पेस्ट लगाने से चेहरा ग्लोइंग और सॉफ्ट रहेगा. पपीते में कई सारे गुण होते हैं. इससे स्किन सॉफ्ट रहती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और बायो फ्लेवोनोइड गुण भी होते हैं. जिससे त्वचा साफ होती है. 

ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले एक चम्मच दूध लें और इस रुई की मदद से पहले चेहरे को साफ करें.
इसके बाद के कटोरी में पपीता जेल और विटामिन-ई कैप्सूल को मिक्स करें.
इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करें.
15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें.
इस उपाय को हफ्ते में 3 दिन करें.

चेहरे पर लगाएं शहद (honey for soft skin)

चेहरा ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाने के लिए आप चेहरे पर शहद लगा सकती हैं. शहद कई सारे औषधि गुण होते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं. जो स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं. शहद में कच्चा दूध मिलाकर लगाने से बहुत फायदा मिलता है. 

ऐसे करें इस्तेमाल

एक कटोरी में दूध लें.
रुई की मदद दूध को चेहरे अप्लाई करें.
दूध से चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें.
इसके बाद चेहरे पर शहद अप्लाई करें.
10 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.
इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 सुबह उठने के बाद करें.
आप चाहे तो दूध और शहद को मिक्स करके चेहरे पर लगा सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: किन लोगों पर जल्दी आता है बुढ़ापा ? हमेशा जवान रहने के लिए छोड़ दें ये गंदी आदतें

Papaya for skincare home remedies for glowing skin What to apply on face for soft skin honey for skin glowing skin benefits of papaya for skin Papaya for skin and hair care Papaya for skin
      
Advertisment