शरीर में खून की कमी होने पर पैरों में होती है ये दिक्कत, जानिए हीमोग्लोबिन बढ़ाने का आसान तरीका

Hemoglobin Deficiency: शरीर में ब्लड की कमी होने पर एनीमिया नाम का रोग हो जाता है. इसके चलते चक्कर आना, थकान, चेहरे का रंग पीला पड़ने जैसी समस्याएं होती हैं.

Hemoglobin Deficiency: शरीर में ब्लड की कमी होने पर एनीमिया नाम का रोग हो जाता है. इसके चलते चक्कर आना, थकान, चेहरे का रंग पीला पड़ने जैसी समस्याएं होती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Hemoglobin Deficiency

Hemoglobin Deficiency Photograph: (news nation)

Hemoglobin Deficiency: हमारा शरीर किसी भी तरह की दिकक्त होने पर अलग-अलग तरीके से संकेत देता है. अंदरूनी तकलीफ होने पर इसके लक्षण कभी चेहरे पर दिखते हैं तो कभी हाथ-पैरों में. शरीर में जब हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है, तो पैरों में इसका असर दिखने लगता है.  शरीर में ब्लड की कमी होने पर एनीमिया नाम का रोग हो जाता है. इसके चलते चक्कर आना, थकान, चेहरे का रंग पीला पड़ने जैसी समस्याएं होती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि शरीर में खून की कमी होने पर क्या दिक्कत होती है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

खून की कमी होने पर पैर हमेशा रहते हैं ठंडे 

उन्होंने बताया कि अगर आपके पैर हर वक्त ठंडे रहते हैं या फिर पैरों में मोजे या जूते पहनने के बाद भी ठंडापन बना रहता है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि शरीर में आयरन की कमी हो. आयरन ही हीमोग्लोबिन का निर्माण करता है. इससे ऑक्सीजन को शरीर के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचाने में मदद करता है. इसकी कमी से रक्त संचार प्रभावित होता है. जिसके चलते पैरों में ठंडापन बना रहता है.

शरीर में ब्लड कम होने पर पैरों में होती झुनझनी या सुन्नता

जिन लोगों के शरीर में हीमोग्लोबिन कम होता है तो उनके पैरों में ताकत की कमी हो सकती है. पैरों में बार-बार झुनझनी या सुन्नता हो सकती है. जब शरीर में पर्याप्त मात्रा में खून नहीं होता है, तो नसों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचती है,जिससे यह समस्या हो सकती है.

शरीर में खून की कमी दूर करने के लिए क्या करें?

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, सरसों खाएं. 
सूखे मेवे, काले किशमिश, अंजीर, सूखा आलूबुखारा खा सकते हैं. 
अनार और चुकंदर को डाइट में शामिल करें. 
गुड़ और तिल का सेवन भी फायदेमंद हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें:क्या एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है गुलियन बेरी सिंड्रोम? पुणे में 197 मामले दर्ज, 50 मरीज ICU में भर्ती

Hemoglobin Deficiency hemoglobin deficiency symptoms Low Hemoglobin Signs Cold Feet and Anemia Numbness in Feet
      
Advertisment