थायराइड होने पर शरीर में क्या-क्या तकलीफ होती है? संकेत देखकर न करें इग्नोर

Thyroid Symptoms: महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में इसकी समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में थायराइड के लक्षण (Symptoms Of An Overactive Thyroid) शरीर में दिखने पर इसे इग्नोर न करें, बल्कि तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें.

author-image
Neha Singh
New Update
Thyroid Symptoms

Thyroid Symptoms

Thyroid Symptoms: आजकल हर उम्र थायराइड की चपेट में आ रहे हैं. धीरे-धीरे ये कॉमन बीमारी बनती जा रही है. महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में इसकी समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में थायराइड के लक्षण (Symptoms Of An Overactive Thyroid) शरीर में दिखने पर इसे इग्नोर न करें, बल्कि तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें. थायराइड होने पर शरीर में क्या-क्या तकलीफ होती है? या फिर थायराइड बढ़ने पर शरीर के किन-किन हिस्सों में दर्द हो सकता है? आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

अक्सर पैरों में दर्द रहना 

थायराइड होने पर लोगों के पैरों में अक्सर तेज दर्द होता रहता है. यह दर्द इतना ज्यादा हो सकता है कि दैनिक कामकाज करना भी मुश्किल हो जाए. कई मरीजों के तलवों में जलन भी होती है. 

जोड़ों में तेज दर्द होना 

जिन लोगों में थायराइड ग्लैंड बढ़ जाता है उनमें सबस्यूट थायरॉयडिटिस नाम की बीमारी हो जाती है. ऐसे लोगों के जोड़ों में तेज दर्द रहता है. घुटनों में दिक्कत होती है. उठने-बैठने में भी दिक्कत होती है.

गर्दन के आसपास तेज दर्द

थायराइड होने पर गर्दन के आसपास तेज दर्द हो सकता है. समय के साथ यह दर्द बढ़ता जाता है. क्योंकि थायराइड ग्लैंड गर्दन में मौजूद होता है. कई लोगों की गर्दन सूज भी जाती है. 

कान में बेहद तेज दर्द का एहसास

थायराइड होने पर मरीज के कान में बेहद तेज दर्द का एहसास हो सकता है. समय के साथ दर्द जबड़ों तक फैल जाता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

मांसपेशियों में कमजोरी और ऐंठन

थायराइड बढ़ने पर लोगों की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं. जोड़ों में दर्द शुरू हो जाता है. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. समय पर इलाज करवाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीज इंसुलिन कैसे छोड़ें? बाबा रामदेव ने वीडियो शेयर कर बताए 3 तरीके

mysterious diseases थायराइड के शुरुआती लक्षण क्या हैं थायराइड क्यों होता है Thyroid Problems & Disease What causes thyroid problems
      
Advertisment